जयपुर। राजस्थान में नए संक्रमितों के मुकाबले कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढऩे से सक्रिय केस लगातार कम होते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले तक सक्रिय केसों का आंकड़ा दो लाख के आस-पास था, जो गुरुवार को 2268 मरीजों के रिकवर होने के बाद 10 हजार 79 पर आ गया है। राज्य के तीन जिलों में गुरुवार को नए संक्रमितों की संख्या शून्य रही, जबकि शेष 30 जिलों में 538 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि, 23 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
प्रदेश में अब कोरोना के नए मरीजों की संख्या स्थिर बनी हुई है, लेकिन सक्रिय केस तेजी से कम हो रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में तीन जिले बारां, जालोर और चित्तौडग़ढ़ में नए मरीजों की संख्या शून्य रही। संक्रमण के मामले में फिलहाल राजधानी जयपुर के साथ अलवर और हनुमानगढ़ आगे हैं। इन तीनों जिलों के अलावा सभी जिलों से 50 से कम नए मरीज मिले हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जयपुर में 103, अलवर में 62, हनुमानगढ़ में 52, जोधपुर में 49, उदयपुर में 32, बीकानेर में 30, झुंझुनूं में 29, टोंक में 25, श्रीगंगानगर में 20, सिरोही में 16, बाड़मेर में 14, सीकर में 14, अजमेर में 13, झालावाड़ में 12, जैसलमेर में 11, चूरू में 10, दौसा में 6, नागौर में 6, पाली में 6, बांसवाड़ा में 5, भीलवाड़ा में 5, प्रतापगढ़ में 4, राजसमंद में 3, बूंदी में 2, करौली में 2, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 2, भरतपुर में 1, कोटा में 1, सवाईमाधोपुर में एक नया मरीज मिला है।जबकि, जोधपुर में 4, उदयपुर में 3, राजसमंद में 2, जयपुर में 2, बीकानेर में 2, श्रीगंगानगर में 2, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चित्तौडग़ढ़, चूरू, अजमेर, अलवर, कोटा, सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।