चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य, स्वतंत्र व निष्पक्ष हो : हुसैन

मतदान के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : शर्मा

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन ने कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसमें आयोग के निर्देशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित की जाये तथा जिले में चुनाव का कार्य स्वतंत्रा, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न होने चाहिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी बुधवार को एसडी बिहाणी संस्थान में मतदान दलों के प्रथम प्रक्षिशण के अवसर पर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में मतदाता मास्क लगाकर ही आये तथा मतदान केन्द्र पर सेनेटाईजर इत्यादि की व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान ऐजेंटों के संदर्भ में भी आयोग के निर्देशों की पालना की जाये। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव से इन चुनावों की व्यवस्थाएं अलग होती है। उन्होंने कहा कि मतदान का समय प्रात: 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक है। मतदान दलों को समय सीमा का पूरा ध्यान रखना है।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारियां व दिशा निर्देश बताए जा रहे है, उनकी पूरी पालना की जाये। चुनाव के दौरान जिन कार्यों की मनाही है, वे नहीं होने चाहिए तथा मतदान दल को बिना किसी के प्रभाव में स्वतंत्रा व निष्पक्ष चुनाव का कार्य करवाना चाहिए।

मतदान दलों के लिये मतदान केन्द्र पर ठहरने, गर्म पानी व बिस्तर की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। किसी भी मतदान दल के कार्मिक को किसी भी परिचित या रिश्तेदार के नहीं जाना है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की कोई बात होने पर सैक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट आपकी मदद के लिये रहेंगे, उन्हें जानकारी दे।

पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने कहा कि पंचायती राज चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये है। मतदान केन्द्रों पर महिला सिपाही भी उपस्थित रहेगी। संवेदनशील व अतिसंवेदनशीन मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त जाब्ता रहेगा तथा मोबाईल पार्टियां लगातार गश्त करेगी, जो थोड़े-थोड़े अंतराल से मतदान केन्द्रों पर आते रहेंगे।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी करतार सिंह पूनिया ने भी मतदान दलों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्धारित समय के अनुसार चुनाव कार्य सम्पन्न किये जाने है।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार रथ रवाना