
अलवर। अलवर के नए जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने कुर्सी संभालने के बाद कहा कि मेरे आका पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह हैं। उनकी बदौलत ही वे जिला प्रमुख बने हैं। किसान आंदेालन में पहले भी सक्रिय रहा हूं। आगे भी रहूंगा। मैं किसान का बेटा हूं। इसलिए किसानों के लिए काम करता रहूंगा।
जिला पार्षदों को करीब 8 से 10 दिन तक बाड़ेबंदी में रखने के बाद हुए चुनाव में बलवीर छिल्लर को जिला प्रमुख बनाया गया है। कुर्सी संभालन के बाद जिला प्रमुख छिल्लर ने कहा कि बाड़ेबंदी में किसी तरह की खरीद-फरोख्त नहीं हुई। लेकिन अब जिला परिषद में भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं।
उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी-अधिकारी भ्रष्टाचार करते हैं वे या तो खुद ही अपनी बदली करा लें या सुधर जाएं। किसान आंदोलन की वजह से जिला प्रमुख बनने के सवाल पर कहा कि मैं किसान का बेटा हूं। पहले भी किसानों की लड़ाई लड़ता रहा हूं। आगे भी लड़ूंगा। पहले भी जब जमीनों का अधिग्रहण हुआ तो बड़ा आंदोलन किया था। अब किसान बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं तो उनका भी साथ देने का पूरा प्रयास किया गया है।
जिला प्रमुख प्रत्याशी बनाने को लेकर यह भी कहा कि मन में किसके क्या है। यह तो पता नहीं। आखिर में मुझे प्रत्याशी बनाया है तो सबकी भावना अच्छी है। क्रॉस वोटिंग को लेकर मुझे डर नहीं था। असल में कांग्रेस का सच्चा सिपाही सच्चा होता है।
अब जिला प्रमुख बना हूं। किसान आंदोलन में और अधिक सक्रिय रहूंगा। लेकिन जिला प्रमुख के जरिए जनता के बीच में अधिक से अधिक विकास के कार्य कराने का प्रयास करूंगा। किसान आंदोलन अलग है और पंचायत राज के जरिए जिले में विकास के कार्य कराना अलग हैं।
पूर्व केंन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी छिल्लर के किसान आंदोलन में किए गए कामों की तारीफ की। जिससे साफ जाहिर है कि किसानों आंदोलन की सक्रियता का बलवीर छिल्लर का फायदा मिला और पार्टी ने उनको प्रत्याशी बनाकर जिला प्रमुख बना दिया है। हालांकि उन्होंने पार्टी में भी सालों से मेहनत की है।
यह भी पढ़ें-शहर में बाजार से लेकर घंटाघर व होपसर्कस के आसपास के बाजारों से अतिक्रमण हटाया