इंग्लैंड टूर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली

इंग्लैंड टूर पर जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। गुरुवार को टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए चुनी गईं 21 खिलाडिय़ों को टीक लगा दिया गया।

वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब इनके दूसरे डोज की व्यवस्था इंग्लैंड में ही कर रहा है। महिला टीम के साथ-साथ पुरुष टीम भी 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। फिलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ी मुंबई में क्वारैंटाइन हैं।

बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि इंग्लैंड दौरे के लिए जा रहे सभी खिलाडिय़ों को टीका लग चुका है। सभी महिला खिलाडिय़ों को कोवीशील्ड लगाया गया है। इससे इंग्लैंड में दूसरा डोज मिलने में आसानी होगी। बोर्ड ने इसके लिए ्य हेल्थ डिपार्टमेंट से बात कर ली है।

इससे पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और उमेश यादव समेत कई क्रिकेटर्स ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद तस्वीर भी शेयर की थी। इन सभी खिलाडिय़ों को इंग्लैंड में ही टीके का दूसरा डोज लगवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-आईपीएल के इस सीजन से अश्विन के हटने पर हुआ खुलासा, कहा-परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित थे, इसकी वजह से 8-9 दिन नींद नहीं आई थी