
अजमेर। अजमेर-पुष्कर के बीच चलने वाली पुष्कर मेला स्पेशल ट्रेन लगातार दूसरे साल संचालित नहीं हो पाएगी। यह ट्रेन कोरोना काल में मार्च 2020 में बंद हुए ट्रेनों के संचालन के बाद से बंद पड़ी है। 2018 और 2019 में स्पेशल ट्रेन का संचालन हुआ था।
पुष्कर मेले में आने वाले यात्रियों का रोडवेज से भार को कम करने के लिए अजमेर रेल मंडल ने पहली बाद पुष्कर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया था, जिससे अन्य ट्रेनों से अजमेर पहुंचने वाले रेल यात्री सीधे पुष्कर पहुंच सकते थे। इस बार अजमेर रेल मंडल की ओर से यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए यह ट्रेन संचालित करने की योजना नहीं बनाई है। अजमेर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विवेक रावत के मुताबिक इस बारे में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की ओर से भी कोई मांग नहीं की गई है।
तीन चेकपोस्ट पर ड्यूटी लगाने से शिक्षकों में रोष
पुष्कर. मेले में आने वाले पशुपालकों व उनके साथियों की कोविड जांच से संबंधित रिकॉर्ड संधारण करने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीओ पिंडेल ने एक आदेश जारी करते हुए तीन चेकपोस्ट पर 9 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। इससे शिक्षक व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आपत्ति जताते हुए रोष व्यक्त किया है। शिक्षकों का कहना है कि एक ओर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्य में ड्यूटी लगाने पर रोक के आदेश जारी कर रखे हैं, वहीं दूसरी ओर पुष्कर मेले में 9 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

बेरिकेटिंग से रोष 7 पुष्कर मेले में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने तथा वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर बेरिकेडिंग की गई है। इससे नगर वासियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। लोगों में इस बात को लेकर भी रोष है कि धार्मिक मेला शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने पूरे शहर की किलाबंदी कर दी है।
14 दिवसीय पुष्कर पशु हाट मेले की शुरुआत सोमवार को हो गया। पहले दिन 297 पशु मेला क्षेत्र में पहुंचे हैं। अतिरिक्त कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल ने एसडीओ सुखाराम पिंड़ेल, नायब तहसीलदार संदीप चौधरी, ईओ अभिषेक गहलोत, डिस्कॉम के सहायक अभियंता मोहन सिंह जादौन, जलदाय विभाग की एईएन आकांक्षा सोनी आदि के साथ नए मेला मैदान का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पशुपालकों से बातचीत कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मेले में आने वाले पशु व पशुपालकों के लिए पानी-बिजली समेत सभी मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हाट मेले का आयोजन किया जाएगा तथा मेले में आने वाले पशु व पशुपालकों के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी।