
कोटा दक्षिण के वार्ड 75 में सफाईकर्मियों का किया सम्मान
कोटा। शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री एवं सहवरित पार्षद संजय यादव ने कहा कि हमारे जीवन में साफ-सफाई का जितना महत्व है, उतना ही महत्व हमारे समाज में सफाईकर्मियों का भी है। कोरोनाकाल में सफाईकर्मियों ने जिस तरह से इंसानियत दिखाते हुए अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यह उद्गार उन्होंने सफाईकर्मियों के सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किये। बुधवार को कोटा दक्षिण के वार्ड 75 में सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

स्थानीय पार्षद नवीन यादव ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सफाईकर्मी तो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते ही हैं, साथ ही आमजन को भी जागरूक बनकर स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान देना चाहिए। ताकि हम सभी मिलकर इस शहर को स्वच्छ व सुंदर बना सकें।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद नवीन यादव की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों द्वारा सफाईकर्मियों का माला पहनाकर व शॉल ओढाकर एवं महिला सफाईकर्मियांे को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नवीन यादव, संजय यादव, अजय गुप्ता, रियाज भाई, सत्यनारायण, दिलीप, दिलीप यादव, सोनू शर्मा, योगेश, अजय, आकाश, प्रकाश, मुरली महावर, बंटी यादव, लालचंद यादव समेत अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-लांबा कोचिंग में सेना भर्ती सेमिनार का हुआ आयोजन