जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों की अवधि को 17 मई तक बढ़ाया

झालावाड़ जिला कलक्टर सिहाग, Siddharth Sihag
झालावाड़ जिला कलक्टर सिहाग, Siddharth Sihag

झालावाड़। नगर परिषद् झालावाड़ के विभिन्न क्षेत्रों संजय कॉलोनी, फोरेस्ट तिराहे से दुर्गपुरा रोड़ तालाब समाप्ति तक बाई तरफ का क्षेत्र, गढ़ के मुख्य द्वार से बड़ा बाजार-मोटर गैराज तक, राधारमण मैरिज गार्डन के पास की गली से पुरानी जेल, इमाम सागर मस्जिद, कुंजड़ा गली, एसबीआई बैंक व वापिस गढ गेट तक का क्षेत्र, ईदगाह से चंदा महाराज की पुलिया से विलायती गेट से चौथमाता मंदिर से धोकड़े के बालाजी से मल बस्ती से कसाई मोहल्ला।

झालावाड़ नगर पालिका ने पोलोराइड छिड़का

झालावाड़ जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों की अवधि को 17 मई तक बढ़ाया

हबीब कॉलोनी व ईदगाह तक के क्षेत्र में, वहीं डॉ. सुनील विजय के मकान से आरोग्य मेडिकल स्टोर पाटन रोड़ के पास, मंगलपुरा तिराहा एचआर फूड्स की गली से मंदिर श्री नृसिंह भगवान से वैदिक ज्ञान विज्ञान संस्थान से प्रज्ञा सदन से तनिष्क किराना स्टोर से सुलभ कॉम्प्लेक्स (हरिजन बस्ती) से नागेश्वर महादेव से अखाड़े की तलाई से छत्र भवन गली से मकान राम विलास राठौर से पुराना पोस्ट ऑफिस के क्षेत्र में व धाकड़ छात्रावास व उसके पीछे का स पूर्ण क्षेत्र व लक्ष्मण सिंह धाभाई का फार्म हाऊस एवं लक्ष्मण सिंह धाभाई के फार्म हाऊस से आरटीओ ऑफिस, आरटीओ ऑफिस से लोधा छात्रावास व बीच के स पूर्ण क्षेत्र में तथा मेडिकल कॉलेज झालावाड़, एसआरजी चिकित्सालय व जनाना अस्पताल में एवं खानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भगवानपुरा व बकानी तहसील क्षेत्र के ग्राम बगवाड़ा के क्षेत्र को 3 मई 2020 तक जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करने के आदेश।

झालावाड़: नेहा शर्मा दिव्य ब्राह्मण एकता कल्याण समिति झालावाड़ की जिला महासचिव मनोनीत

झालावाड़ जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेऊट सिद्धार्थ सिह नेे प्रतिबंधात्मक अवधि को 17 मई 2020 तक बढ़ा दिया है।

आंशिक संशोधन करते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेऊट सिद्धार्थ सिहाग नेे प्रतिबंधात्मक अवधि को 17 मई 2020 तक बढ़ा दिया है। शेष आदेश यथावत रहेगा।