
झालावाड़ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जिले की पिड़ावा नगरपालिका ने रविवार को अन्य दिनों की अपेक्षा बड़े स्तर पर पूरे नगरपालिका क्षेत्र में फायर से पोलोराइड का छिड़काव भी करवाया।
झालावाड़ नगरपालिका क्षेत्र में फायर से पोलोराइड का छिड़काव भी करवाया।
नगरपालिका अध्यक्ष निर्मल शर्मा, श्याम बिहारी समेत कई नगरपालिका के कर्मचारी इस अभियान का हिस्सा रहे थे।
नगरपालिका ने स्प्रे मशीनों और दो फॉगिग मशीनों के साथ शनिवार को यह अभियान चलाया।
जिसके लिए टीमें भी बनायी गयीं थीं। इस अभियान फॉगिग मशीन के साथ ही स्प्रे मशीनों से नगरपालिका कर्मचारी मास्क पहने दवा का छिड़काव कर रहे थे।