डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए नवलगढ़ व मुकुंदगढ़ में फोगिंग शुरू

झुंझुनूं। नगरपालिका प्रशासन ने शहर के सभी वार्डों में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए वार्ड वाइज फॉगिंग करने का अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का शुभारंभ पुलिस उपअधीक्षक सतपाल सिंह ने किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, सीआई सुनिल शर्मा व कमरुदीन कुरैशी मौजूद थे।

बारिश के मौसम की समाप्ति के साथ ही डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढऩे लगा है। इसे देखते हुए लोगों द्वारा फॉगिंग कराने की मांग की जा रही थी। अभियान के पहले दिन पुलिस थाने में फॉगिंग की गई। ईओ राकेश कुमार ने बताया कि इस अभियान को 10 दिन चलाया जाएगा व वार्डवाइज अभियान को चलाया जाएगा। इसके बाद पब्लिक व पार्षदों की राय के अनुसार अभियान को चलाया जाएगा। प्रतिदिन इस अभियान की रिपोर्ट ली जाएगी।

मुकुंदगढ़. डेंगू व मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए पालिका प्रशासन ने कस्बे में फोगिंग शुरू कराई है। चेयरमैन मनीष चौधरी व ईओ रामनिवास कुमावत ने बताया कस्बे और मंडी इलाके के विभिन्न वार्डो, मुख्य मार्गो, बाजारों वह जलभराव वाले स्थानों पर पालिका कर्मचारियों की टीम गठित कर मशीन से फोगिंग करवाई जा रही है।

यह भी पढ़े-राज्यमंत्री डोटासरा की मौजूदगी में रतिनाथ महाराज ने किया एमबी ज्वैलर्स का उद्घाटन