
कटक
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को तीसरे व अंतिम वनडे में चार विकेट से हराकर सीरीज तो जीती ही, साथ ही वे 81 गेंदों पर 85 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच भी रहे। कोहली ने जीत के बाद कहा कि जब मैं अंतिम क्षणों में आउट हो गया था तो मुझे खुद पर काफी गुस्सा आ रहा था। मैं नर्वस भी था, लेकिन जब मैंने क्रीज पर खड़े रवींद्र जडेजा को देखा तो उनमें काफी आत्मविश्वास नजर आ रहा था।
जडेजा और शार्दुल ने लास्ट के तीन ऑवर में बदला गेम
जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने तीन ओवर में खेल बदलकर रख दिया। ऐसे रोमांचक क्षण मैदान पर होने के बजाय बाहर से देखने पर काफी मुश्किल होती थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ साल में से एक रहा है, सिर्फ वनडे विश्व कप के उन 30 मिनट को छोड़ दें जब हम हारे थे।