
फन किंगडम की सफलता से उत्साहित कंपनी के डायरेक्ट ललित नरेड़ी ने कहा- जल्द ही एडवेंचर पार्क, मसाला चौक और वाटर पार्क खोल जाएंगे
जयपुर। फन और एंटरटेंमेंट के वन स्टॉप सोल्यूशन फन किंगडम एम्यूजमेंट पार्क में 23 से 26 दिसम्बर तक चलने वाले चार दिवसीय क्रिसमस कार्निवाल की शुरूआत शुक्रवार को हुई। कंपनी के डायरेक्ट ललित नरेड़ी ने बताया कि यहां पूरे सेफ्टी मेजरमेंट का हम ख्याल रख रहे हैं । प्रवेश टिकट भी बहुत ही न्यूनतम मूल्य पर रखा गया है । अगले कुछ दिनों में और नई राइड और झूले जोड़े जायेंगे। पार्क का समय सुबह 11 से शाम 7:00 बजे तक का रखा गया है। उन्होने बताया कि पार्क का बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है । करीब 35 अलग-अलग तरह की राइड और झूलों से बच्चे और बड़ेे सभी काफी रोमांचित है। नरेड़ी ने आगे बताया कि जल्द ही इसमें हमारी एक एडवेंचर पार्क, मसाला चौक और वाटर पार्क खोलने की योजना हैं। प्रोजेक्ट में लगभग 15 से 20 करोड़ रुपये का निवेश हाल ही में किया गया है ।

ब्राजील कान्सेप्ट डांस परेड और शानदार प्राईज
वीनू भारद्वाज जनरल मैनेजर फन किंगडम ने बताया कि कार्निवाल में रोजाना आने वाले अतिथियों को ब्राजील कान्सेप्ट डांस परेड का आनंद ले सकेंगे। दिन में चार बार होने वाली इस परेड में हर बार अलग तरह के डांसर परेड में शामिल होंगे। इसके अलावा रोजाना आने वाले अतिथियों के लिये तरह तरह के मेसकॉट, सांता क्लाज, जगलर, मेजिशियन और डांस कम्पीटिशन भी रखे गये हैं जिसमें जीतने वालों को शानदार प्राईज भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फन किगंडम के सभी झूलों का भी आनन्द ले सकते है फन किगंडम में नई एडंवेचर राईड भी शुरु की गई है।
पहुंचना आसान, कर्म खर्च में ज्यादा एंजॉय
राजधानी जयपुर के बी-टू-बायपास स्थित फन किगंडम एकमात्र ऐसा फैमिली पार्क है जो लोगों के बजट और दूरी दोनों के करीब है। जहां आसानी से पहुंचने के अलावा और बहुत ही कम कीमत में प्रवेश टिकट खरीदकर एंजॉय किया जा सकता है। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पार्क में आ रहे हैं और मनोरंजन का आनंद उठा रहे हैं। फन किंगडम में कोरोना गाईड लाईन का पूरा पालन किया जा रहा है।