फ्रेंच ओपन : रोजर फेडरर बीच में छोड़ सकते हैं टूर्नामेंट, डेढ़ साल से घुटने की चोट से जूझ रहे

महिलाओं में वल्र्ड नंबर-2 नाओमी ओसाका के फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट छोडऩे के बाद अब टूर्नामेंट को एक और झटका लग सकता है। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर बीच में टूर्नामेंट छोड़ सकते हैं।

शनिवार को तीसरे दौरे के मैच के बाद वे काफी थके हुए दिख रहे थे और उनके घुटनों में तकलीफ थी। पिछले डेढ़ साल से वे घुटने में परेशानी से जूझ रहे हैं। डोमिनिक कोएफर के खिलाफ मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वे टूर्नामेंट को लेकर कन्फ्यूज हैं।

दरअसल कोएफर के खिलाफ उन्हें काफी जूझना पड़ा। साढ़े 3 घंटे चले इस मैच को फेडरर ने 7-6 (7-5), 6-7 (3-7), 7-6 (7-4), 7-5 से अपने नाम किया। पर इससे उनके सर्जरी वाले घुटने पर भी काफी प्रेशर पड़ा।

मैच के बाद फेडरर ने कहा- मुझे नहीं पता मैं आगे खेल पाऊंगा या नहीं। मुझे जल्द से जल्द इस पर फैसला लेना है। क्या यह रिस्की नहीं है कि मैं अपने चोटिल घुटने पर प्रेशर डाल रहा हूं? क्या यह आराम करने का सही समय नहीं है?

अगले राउंड में फेडरर का सामना प्री-क्वार्टरफाइनल में 9वीं वरीयता प्राप्त इटली के मातियो बैरेतिनी से होगा। सोमवार से होने वाले इस मैच से पहले फेडरर को 24 घंटे से भी कम समय का आराम मिलेगा।

यह भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज टीम का ऐलान