फ्रेंच ओपन : पुरूष डबल्स के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए, मैच के बीच में ही दर्शकों को बाहर किया

फ्रेंच ओपन 2021 में भाग लेने वाले पुरुष डबल्स के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इन दोनों खिलाडिय़ों को ड्रॉ से बाहर कर दिया गया है। वहीं मैच के बीच में ही दर्शकों को बाहर कर दिया गया।

दरअसल फ्रेंच ओपन में दर्शकों को एंट्री दी गई थी, लेकिन फ्रांस सरकार ने देर रात कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। जिसके बाद दर्शकों को बाहर निकाल दिया गया।

फ्रेंच टेनिस फेडरेशन की ओर से कहा गया है कि क्वॉलिफायर्स शुरू होने के बाद से अब तक 2,446 टेस्ट कराए जा चुके हैं। वहीं डबल्स के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों खिलाड़ी ही एक ही टीम के हैं।

उन्हें ड्रॉ से बाहर कर दिया गया है। हालांकि एफएफटी की ओर से खिलाडिय़ों के नाम नहीं बताए गए। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निकोला मेटकिक और मेट पाविक कोरोना संक्रमित हैं। वहीं डबल्स जोड़ी जैम मुनार और फेलिसियानो लोपेज़ ने भी नाम वापस ले लिया है।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड दौरा : भारतीय पुरूष टीम और महिला टीम चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए रवाना हुई

Advertisement