
हनुमानगढ़। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के क्रम में मनाए जा रहे सत्याग्रह सप्ताह के तहत सोमवार को जंक्शन स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में ‘गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने विधायक चौधरी विनोद कुमार की सराहना करते हुए कहा कि वे गांधीवाद के जीते जागते उदाहरण हैं। उनको ना कभी किसी पर गुस्सा करते देखा और ना ही किसी की निंदा करते। निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से दो-दो विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यालय परिसर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सहसंयोजक तरुण विजय और विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामेश्वर गोदारा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, स्काउट जिला कमिश्नर और पूर्व संयुक्त निदेशक मोहनलाल स्वामी, एसडीएमसी सदस्य अश्विनी पारीक और एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा थे।
इस दौरान अतिथियों ने स्कूल परिसर में ही संयुक्त रूप से फीता काटकर गांधी कॉर्नर का उद्घाटन भी किया। गांधी कॉर्नर में गांधी जी के जीवन से संबंधित विभिन्न किताबों को पढऩे के लिए रखा गया है। मुख्य अतिथि तरुण विजय ने कहा कि आज गांधी के विचारों को ना केवल भारत बल्कि पूरा विश्व मानता है। राज्य के गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि युवा पीढ़ी गांधी जी के विचारों को पढ़े और उसे अपनी जिंदगी में आत्मसात करे।

पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा के बल पर युवा, बुजुर्ग, महिला, बच्चों समेत समाज के हर वर्ग को स्वतंत्रता आंदोलन के मंच पर ले आए और देश को आजाद करवा दिया। उन्होंने युवा पीढ़ी को गांधीजी की लिखी पुस्तक सच के साथ मेरे प्रयोग पढऩे की बात भी कही। प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह बराड़ ने आभार जताया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल जंक्शन की बालिका हेमानी, दूसरे स्थान पर एनपीएस स्कूल की रूहानी और तीसरे स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चक ज्वालासिंहवाला की छात्रा संदीप कौर रही।
रावतसर. सोमवार को महात्मा गांधी की 150वी जयंती वर्ष एंव स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ पर सत्याग्रह सप्ताह के तहत उपखंड प्रशासन एंव महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति रावतसर द्वारा राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल रावतसर मे गांधी अतीत ही नही भविष्य भी है पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सीबीईओ पन्नालाल कंड़ेला, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. महेंद्र सांगवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य आनंद कुमार, वार्ड पार्षद भगवती प्रसाद आर्य, डॉ. भाला राम किरोड़ीवाल तथा विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिका व बच्चे मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें-पेंशन का इंतजार करते 25 रिटायर्ड कार्मिकों की जान गई, मामला आयोग तक पहुंचा तब शुरू हुई