प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया केस, धर्मांतरण का बना रहा था दबाव
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने लाखों लोगों के दिलों पर गहरा असर छोड़ा है। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू गई है। हालांकि, आपको बता दें कि इसका प्रभाव बॉक्स ऑफिस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अदा शर्मा की फिल्म असल जिंदगी में भी लोगों को हिम्मत दे रही है। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक मामला सामने आया है जिसमें फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने के बाद एक युवती ने पुलिस थाने जाकर अपने बॉयफें्रड के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। ये मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। मुस्लिम युवक मोहम्मद फैजान उस पर धर्मांतरण का दबाव बना रहा था।
युवती चार दिन पहले फैजान के साथ ही एक मल्टीप्लेक्स में द केरल स्टोरी मूवी देखने गई थी। मूवी देखने के बाद युवती की आंखें खुल गई और उसने शोषण कर रहे अपने साथी के खिलाफ केस दर्ज कराने फैसला लिया। आरोपी कई बार छात्रा को इस्लाम कबूल करने की बात भी कह चुका है। इस बात को लेकर 18 मई को आरोपी ने युवती के साथ मारपीट भी की थी। मूवी के दौरान युवती ने कई सवाल आरोपी से पूछे तो वह भडक़ गया था और उसने चुप रहने की हिदायत दी।
कोचिंग क्लास में हुईं थी मुलाकात
इंदौर के नंदा नगर क्षेत्र में रहने वाली युवती की आरोपी फैजान से कोचिंग क्लास में मुलाकात हुई थी। उसने युवती से दोस्ती की फिर नजदीक आने लगा था। आरोपी चार साल से युवती के संपर्क में था और कई बार उसका शोषण भी कर चुका है।
साथ गए थे मूवी देखने
खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि युवती और आरोपी साथ में द केरल स्टोरी मूवी देखने गए थे। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद युवती ने थाने आकर शिकायत की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : छोटी मेथीदाने के बड़े कमाल : महिलाएं खाएंगी तो दूर रहेंगी ये बीमारियां