सरकार छिपा रही है कोरोना के आंकड़ें : तेजस्वी यादव

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाढ़ और कोरोना वायरस के बहाने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। सोमवार को तेजस्वी यादव ने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार ने कुर्सी बचाने में लगे हैं, उनको न तो करोना और न ही बाढ़ की चिंता है। पूरा प्रशासन और सिस्टम सिर्फ और सिर्फ चुनाव में लगा हुआ है। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव लोगों की जान बचाने के लिए होता है और नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि चुनाव तो होता ही रहेगा, लेकिन पहले जरूरत है तो लोगों की जान बचाने की. तेजस्वी ने तंज भरे लहजे में कहा कि नीतीश कुमार जी खुद कहां क्वारंटाइन हैं, इसकी भी खबर ली जानी चाहिए। मुझे उनकी जांच पर भी शंका है।

यह भी पढ़ें-देश की पहली स्वदेसी वैक्सीन का हूमन ट्रायल शुरू

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सब कुछ फिलहाल राम भरोसे चल रहा है. यह सरकार महज औपचारिकता की पूर्ति कर रही है। तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार ज्वालामुखी पर खड़ा है, हमलोग लगातार सरकार को सचेत करते रहे, लेकिन सरकार ने एक न सुनी और नतीजा आज सबके सामने है।

लॉकडाउन का नहीं हुआ है सदुपयोग

बिहार में लॉकडाउन का भी सही तरीके से सदुपयोग नहीं किया गया जो कि सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने हमारे दबाव देने के बाद भी कोई बात क्यों नहीं मानी।

अस्पतालों में पहले से ऑक्सीजन, बेड की व्यवस्था क्यों नहीं की गई। स्थिति ऐसी है कि कोरोना के मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है, लेकिन जांच की दर नहीं बढ़ रही है। सरकार आंकड़े छिपाने में व्यस्त है, यही कारण है कि केंद्र और राज्य से अलग अलग संख्या दी जा रही है।