दुष्यन्त सिंह ने कहा- होटल से चल रही सरकार, अव्यवस्थाओं से आमजन दुखी

dushyant singh
dushyant singh

झालावाड़। सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रशासन नाम की चीज़ नहीं रही। कोरोना केकाल में जब रोगियों की तादाद मेंबेतहाशा वृद्धि हो रही है, ऐसे में सरकार होटल में बंद है। सांसद रविवार को उन्हेल, चौमहला, डग और भवानीमंडी के दौरे पर रहे। इस दौरान आयोजित बैठकों में उन्होंने कायकर्ताओं से सीधे संवाद किया।सांसद ने कहा कि समूचे लोकसभा क्षेत्र में आमजन विद्युत कटौती और पेयजल संकट से जूझ रहा है। भाजपा शासन के दौरान स्वीकृत विकास कार्यठप हो गए हैं और दलगत राजनीति के आधार पर नरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को अधरझूल में डाल दिया गया है।

सांसद सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को किसी भी सूरत में घबराने की ज़रूरत नहीं है। जन समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा नेतृत्व हर दम तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही है। विधायक कालूराम मेघवाल ने अपने संबोधन में बताया कि लॉकडाउन के दौरान सांसद सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लोगों की मदद के लिए सूखे राशन औरमास्क आदि की व्यवस्था की।

दुष्यन्त सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को किसी भी सूरत में घबराने की ज़रूरत नहीं है

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हुई ओला वृष्टि के दौरान डग के किसानों में 45 करोड़ और अतिवृष्टि के समय 22 करोड़ का मुआवजा सांसद सिंह के प्रयासों से ही वितरित हो सका। उन्होंने बताया कि फसल बीमा की 221 करोड़ रुपए की राशि अब तक बांटी जा चुकी है और शेष 47 हजार किसानों की बीमादावे की राशि का निस्तारण भी इनके प्रयासों से ही अगले पखवाड़े तक हो जाएगा। जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने कहा कि जन समस्याओं पर संघर्ष के लिए भाजपा नेतृत्व सदैव तत्पर है। बैठकों को वरिष्ठ भाजपा नेतादिनेश जैन करावन ने भी बैठकोंको संबोधित किया।

यह भी पढ़ें-दुष्यंत सिंह ने विकास कार्यों के लिए दिये 1 करोड़ 25 लाख

इस दौरान खानपुर व मनोहरथाना विधायक नरेन्द्र नागर एवं गोविंद रानीपुरिया सहित महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीता पांडे, किसान मोर्चा के तूफान सिंह, भंडार निगम के पूर्व अध्यक्ष मानसिंह चौहान, पूर्व उप जिला प्रमुख मानसिंह भगवतीपुरा, पूर्व प्रधान नारायण सिंह, गौतम जैन आदि भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व आज सुबह सांसद ने जिला कलेटर से उनके निवास पर मुलाकात कर नरेगा योजना में चल रही अनियमितताओं से अवगत कराया। जिला कलेटर ने इस योजना की समीक्षा कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार एवं एक दर्जन भाजपा समर्थक सरपंच भी उपस्थित रहे।

Advertisement