गुजरात: हार्दिक पटेल ने साधा निशाना, विजय रूपाणी के इस्तीफे को बताया ध्यान भटकाने की साजिश

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद से राजीनतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है। नये नामों पर अटकलों का बाजार गर्म है। लेकिन विपक्ष ने रूपाणी के इस्तीफे को एक साजिश करार दिया है। रूपाणी ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। अब विपक्ष ने इस घटनाक्रम पर हमला बोलते हुए इसे ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया है।

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा की बीजेपी अपनी नाकामी छिपाने के लिए यह सब कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले साल गुजरात में चुनाव होने वाला है। चुनाव में लोगों का सामना करना है इसलिए सीएम बदलकर वह लोगों की नाराजगी कम करने का प्रयास कर रहे हैं। पटेल ने कहा कि सीएम ने गुजरात में कुछ काम नहीं किया। अब एक साल चुनाव के लिए बचे हैं। अगर उन्हें सीएम बदलना था तो पहले बदल देते लेकिन इस समय बदला जब चुनाव के लिए एक साल बचा है।

उन्होंने लोगों के गुस्से को कम करने के लिए, उन्हें बरगलाने के लिए सीएम को हटा दिया। भारतीय जनता पार्टी के सबसे मजबूत गढ़ गुजरात में सत्ता में उथल पुथल मची हुई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।

अब मुख्यमंत्री का नया चेहरा कौन होगा इस बात की अटकलें तेज हो गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट में पिछले कई दिनों से सत्ता और संगठन में मतभेद की भी बातें भी सामने आ रहीं थीं।