पिछले एक दशक से ज्यादा समय से प्रसारित हो रहे छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर और टीआरपी बटोरने वाले सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे मशहूर किरदार बबीता जी को निभाने वाली मुनमुन दत्ता की पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि वह राज अनादकत को डेट कर रही हैं।
अनादकत अभी 24 वर्ष के हैं वहीं मुनमुन दत्ता 33 वर्ष की हैं यानि अनादकत उनसे पूरे 9 साल छोटे हैं। शो में राज जेठालाल के बेटे टपु के रोल में हैं तो वहीं मुनमुन दत्ता शो में बबीता का किरदार निभा रही हैं। सोाशल साइट पर भी बबीता के लव अफेयर्स के चर्चें हैं।
अपनी उम्र से 9 साल छोटे लडक़े को डेट करने को लेकर मुनमुन ट्रोलर्स के निशाने पर भी हैं। ऐसे में शो पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। मुनमुन दत्ता शो का अहम हिस्सा हैं, और अगर वो किसी भी तरह से खबरों या विवाद में आती हैं तो इसका सीधा असर शो पर भी पड़ता है।