
डेरा सच्चा सौदा सिरसा के चीफ गुरमीत राम रहीम सिंह की सजा और बढ़ सकती है। दरअसल, डेरे के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले में 26 अगस्त को फैसला आ सकता है। इस दिन पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में उसे निजी तौर पर पेश होने का आदेश दिया है। बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई। राम रहीम डेरे की दो साध्वियों के यौन शोषण के जुर्म में रोहतक की जिला जेल में बंद है।
डेरे के सेवक रहे खट्ेटा सिंह ने रणजीत सिंह की हत्या का आरोप राम रहीम पर लगाया था। दरअसल, उसे लगता था कि यौन शोषण मामले से संबंधित चिियां रणजीत सिंह ने ही जगह-जगह भेजी थीं। खट्टा सिंह ने कोर्ट में कहा था, ‘रणजीत ने गुमनाम चिी अपनी बहन से लिखवाई थी, इसलिए राम रहीम ने मेरे सामने 16 जून 2002 को सिरसा डेरे में उसको मारने का आदेश दिया था। 10 जुलाई 2003 को रणजीत सिंह की हत्या हो गई थी।

बुधवार को सुनवाई के दौरान आरोपी राम रहीम और कृष्ण वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेश हुए। आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल कोर्ट में मौजूद थे। इस मामले में बचाव पक्ष के वकील ने फाइनल बहस के सभी दस्तावेज सीबीआई कोर्ट में जमा कर दिए। कोर्ट ने सीबीआई से इस पर बहस करने के लिए पूछा, लेकिन जांच एजेंसी ने बहस नहीं की।
यह भी पढ़ें-राजदूत सहित दूतावास का पूरा स्टॉफ अफगानिस्तान से लौटा