एच.आई.वी. एड्स जागरूकता पर जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

नेहरू युवा केन्द्र व राजस्थान स्टेट एड्स कन्ट्रोल के साझे में आउट ऑफ स्कूल यूथ के लिये एचआईवी एड्स की जागरूकता के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को आयोजित हुई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक पवन अमरावत ने कहा कि युवाओं को इस विषय में जानकारी रखना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खासकर आदिवासी अंचल के युवा, जो कि रोजगार के लिए पलायन की वजह परिवार से दूर रहते हैं, उन्हें विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण युवाओं से मेवाड़ी भाषा में संवाद कर इस चीज को बहुत ही सरलता से युवाओं को समझाया।

केन्द्र के विशेषाधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संदर्भित व्यक्ति श्रीमती कविता व्यास ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला और युवाओं को जागरूक किया। डॉ. लतिका व्यास ने पोषण के बारे में जानकारी दी। अंत में जिला युवा अधिकारी पवन गोसलिया ने आभार जताया।

यह भी पढ़ें-प्रशासन की उदासीनता के चलते नहीं हुआ खराब फसल का सर्वे, किसानों ने दिया जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन