हॉकी का उद्घाटन मैच रहा रोमांचक, डिसेंट स्कूल बारां की टीम ने जलवाड़ा को 5 गोल से शिकस्त दी

बारां। कस्बे के उच्च माध्यमिक स्कूल में गुरुवार को 65वीं जिला स्तरीय छात्र छात्रा 17 व 19 वर्षीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार मेहरा शिक्षा सहकारी का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया। अध्यक्षता कर रहे महेंद्र नागर शिक्षा सहकारी डायरेक्टर का भी स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि इमरान चंडालिया थे। शारीरिक शिक्षकों में नीलम कपूर, संगीता गौतम, रेखा यादव, श्वेता, साजिद हुसैन, मुकेश, हरिमोहन नागर, महेश दाधीच का भी स्वागत किया गया।

नीलम कपूर के सानिध्य में प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। प्रधानाचार्य फूलचंद वर्मा ने धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता प्रभारी जितेंद्र पंकज ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डीसेंट स्कूल बारां और उच्च माध्यमिक स्कूल जलवाडा के बीच हुआ। डीसेंट स्कूल बारां 5 गोल से विजय रहा। शिक्षा सहकारी के उपाध्यक्ष सुरेश मेहरा ने विजेता व उपविजेता टीमों को शिक्षा सहकारी की ओर से इनाम देने की घोषणा की।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गरड़ा, अटरू व छबड़ा की टीमें रही विजेता

किशनगंज, कस्बे के सीनियर हायर सैकेंडरी स्कूल में गुरुवार से 17 व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग की 65वीं जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच संघ अध्यक्ष पूर्व प्रधान रमेश फौजी की ओर से ध्वजारोहण कर खिलाडिय़ों को खेल नियमों की शपथ दिलाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ओमप्रकाश नागर ने की।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में किशनगंज सरपंच राधाकिशन मीणा, उपसरपंच अजय चौधरी, ब्रजनगर सरपंच प्रतिनिधि हेमराज गुर्जर, समाजसेवी नाथूलाल नागर, अजीज नाजा, रामदयाल नागर एवं बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य भानुमति शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। खेलकूद प्रतियोगिता संयोजक सचिव अनीता नागर ने बताया कि प्रतियोगिता शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे।

अतिथियों का विद्यालय सदस्यों अकील, यशोदा रानी, रणवीर जाटव, सतीश चौहान, ओमप्रकाश राव, हरलाल मीणा, मुरली खींची, सुनीता अग्रवाल, हीरा सिंह, गिरिजा अग्रवाल,श्रवण सैनी व रामबाबू विजय की ओर से स्वागत किया। मुख्य अतिथि रमेश फौजी ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक व शैक्षिक विकास भी होता है। सरपंच राधाकिशन मीणा ने खिलाडिय़ों से परिचय किया। खेलकूद संयोजक सचिव अनिता नागर ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पवन मेहरा व ब्रजगोविंद टेलर ने किया।

यह भी पढ़ें-समझाइश पर भी नहीं माने सफाईकर्मी, हड़ताल दूसरे दिन भी जारी