में सचिन से मिला और ना बागी विधायकों से, ना ही ना मुझे मिलने की कोई जरुरत: सतीश पूनिया

डॉ. सतीश पूनियां, satish punia
डॉ. सतीश पूनियां, satish punia

मेरे पास और भी बहुत काम है

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड के दिल्ली जाने की अटकलों की खबरों पर अब विराम लग गया है और दोनो ही नेताओं ने दिल्ली जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। दरसल शनिवार देर शाम कुछ समाचार चैनलों पर यह खबर चली की सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड गुपचुप तरीके से दिल्ली गए और गुरुग्राम में इन्होंने सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों से मुलाकात की है। इस मसले को लेकर सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड दोनो ने ही सिरे से नकारते हुए कहा है कि हम जयपुर में ही थे पता नही किसने यह अफवाह फैला दी।पूनिया ने यही नही रुके उन्होंने कहा कि ना में पायलट और उनके गुट के विधायकों से मिला हूं और ना मुझे मिलने की जरुरत है क्योंकि मेरे पास संगठन के और भी काम बहुत है।

सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड दोनो ने ही सिरे से नकारते हुए कहा है कि हम जयपुर में ही थे

मायावती के साथ धोखा

सतीश पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत वाली कांग्रेस ने दूसरी बार बसपा और मायावती के साथ धोखा करके विधायकों को की हॉर्सट्रेडिंग की है। पूनिया ने कहा कि पार्टी बनाने में पहले मेहनत लगती है और फिर चलाने में इसके बाद सबसे ज्यादा मेहनत लगती है पार्टी को चुनाव जितवाने में। मायावती जी की चिंता लाजमी है गहलोत ने उनके साथ धोखा किया है जो कि गलत है और मायावती के द्वारा चुनाव आयोग से की गई कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को भी सही ठहराया।

राजे और गहलोत गठजोड़ पर भी बोले

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से जब पुर्व मुयमंत्री वसुंधरा राजे और मुख्ययमंत्री अशोक गहलोत को लेकर हनुमान बेनीवाल द्वारा आपसी गठजोड़ के आरोपों पर सवाल किया गया तो पूनिया ने कहा कि कोई भी किसी भी हाथ पैर की बात करता है…कल को कोई यह भी कहेगा कि सोनिया और मोदी भी आपस में मिले हुए है तो या जनता मान लेगी।

यह भी पढ़े- सतीश पूनिया ने कहा, कानून तो आपके फूफा को भी लागू करना पड़ेगा

गहलोत के पास नही है नबर

सतीश पूनिया ने एक बार फिर से यह स्पष्ट किया कि अशोक गहलोत के पास नबर नही है,संगठन में लोग उन्हे पसंद नही करते है और विधायकों को डरा धमाकर बाडे में बंदकिया हुआ है।पूनिया ने सवाल उठाया कि कितने दिन तक सरकार बाडे से कांग्रेस चला पाएगी।पूनिया ने कहा कि गहलोत के पास बहुमत होता तो पायलट के खिलाफ कार्रवाई और नोटिस देने की जरुरत नही पड़ती। पहले पायलट गहलोत सरकार में लड़ रहे थे और अब कोर्ट में लड रहे है काग्रेस की आपसी फूट अब जग जाहिर है।

वेट एंड वॉच

सतीश पूनिया ने पायलट और बागियों के साथ मिलकर सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि हम तो विपक्ष में है हमने कभी ना तो लोर टेस्ट की मांग की है और ना ही सरकार बनाने का दावा किया है।हम तो जनता की तरह तमाशा देख रहे है आगे आगे देखिए कई परते खुलेगी।पूनिया ने कहा कि सरकार अल्पमत है और समय आने पर बीजेपी अपने पो खोलेगी मगर हम चलाकर पायलट और उनके गुट के विधायकों से नहीं मिलेंगे।

Advertisement