सीएए के मुद्दे पर पक्ष—विपक्ष के बीच जोरदार बहस, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, यह कानून तो आपके फूफा को भी लागू करना पड़ेगा

*ससंदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा,  हमने राजतंत्र देखा, लोकतंत्र देखा, अब हमें ये संघतंत्र दिखाना चाहते हैं
*जिस अस्पताल में पैदा हुआ वह अस्पताल ही बंद हो गया,  कहां से जन्म प्रमाण पत्र कहां से लाएगा
*नेता प्रतिपक्षद गुलाबचंद कटारिया ने कहा, धार्मिक उत्पीड़न के चलते पाकिस्तान से लोग घरबार छोड़कर भारत आए हैं,  किसी पागल कुत्ते ने काटा है क्या जो अपना घर बार छोड़कर आएगा

जयपुर. सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने से पहले सदन में पक्ष विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। बहस मेें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा सीएए कानून इतिहास की गलतियों को सुधारने वाला कानून है।  यह कानून तो आपके फूफा को भी लागू करना पड़ेगा, कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए।  इतने सारे तथ्यों के बावजूद पीड़ितों के आंसू पोंछने के बजाय सीएए का विरोध कर रहे हैं, पाकिस्तान में 1941 में 13 फीसदी हिंदू थे, जबकि अब पाकिस्तान में महज 1.6 फीसदी हिंदू रह गए है।

 नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा, पाकिस्तान सहित पड़ौसी देशों में हिंदुओं की जनसंख्या लगातार कम हुई, धार्मिक उत्पीड़न के चलते पाकिस्तान से लोग घरबार छोड़कर भारत आए हैं।  किसी पागल कुत्ते ने काटा है क्या जो अपना घर बार छोड़कर आएगा, नेहरू लियाकत पैक्ट का पाकिस्तान ने पालन नहीं किया, कांग्रेस तुष्टीकरण कर रही है, इस पर देश माफ नहीं करेगगा।  नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा, नागरिकता कानून नेहरूजी ने बनाया था, धार्मिक उत्पीड़न झेल रहे लोगों को नागरिकता देने के लिए ही तो कानून है, लेकिन जो संशोधन हम करें वह गलत और कांग्रेस करे वह सही, यह रंग का चश्मा आप उतार दीजिए,। पिछले पांच साल में पाकिस्तान से आए 566 मुसलमानों को नागरिकता दी गई, कांग्रेस दो दर्द इस बात का है , कि जो कश्मीर समस्या 70 साल से पाली हुई थी, उसे 48 घंटे में खत्म कर दिया, कांग्रेस इसीके बल पर राजनीति करते रहे हैं, कश्मीर में तिरंगे को पैरों तले देते थे और नारे हिंदुस्तान के टुकड़े होने के नारे लगाते थे।
भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने कहा, सीएए के नाम पर कांग्रेस भ्रम फैला रही है।    पाकिस्तान, बांग्लादेश में मुस्लिम उत्पीड़न नहीं हो रहा, कांग्रेस देश को विभाजन की ओर ले जाना चाहती है।

कांगेस के कई नेता कह चुके कि सीएए लागू करना पड़ेगा : किरण मोहश्वरी
 भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा, कांगेस के कई नेता कह चुके कि सीएए लागू करना पड़ेगा, कपिल सिब्बल, शशि थरूर कह चुके सीएए लागू करने के अलावा राज्यों के पास कोई चारा नहीं है। 28 को राहुल गांधी आ रहे हैं,  कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई है, कौन सीएम रहे न रहे,  इसलिए सीएम अपनी सीआर बढ़ाने के लिए यह प्रस्ताव लाए हैं,  पूरी जनता सीएए के साथ है।

मैंं मुसलमानों की नहीं हिंदुओं की ताकत से पांच बार जीतकर विधानसभा आया हूं, व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होता है तो देश का एक और विभाजन होगा : अमीन खान

 सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक अमीन खान ने कहा,  पाकिस्तान बनने से हम मुसलमान सबसे ज्यादा बर्बाद हुए हैं, आप किसी से पूछ लीजिए मुसलमान से कोई दिक्कत है क्या ।  मैंं पांच बार जीतकर विधानसभा आया हूं तो मुसलमानों की नहीं हिंदुओं की ताकत से आया हूं, हमारे हिंदुओं के साथ मधुर स्ंबंध है, हमारे देश का विभाजन  होना दुर्भाग्यपूर्ण था, विभाजन के लिए जितने हिंदू जिम्मेदार हैं उतने ही मुसलमा। , विभाजन के वक्त बहुमत में हिंदू ही ज्यादा थे।  अमीन खान ने पाकिस्तान में हिंदु लड़कियों की जबरन शादी के दावों पर सवाल उठाते हुए, कहा, जयपुर में मुस्लिम लड़कियों ने हिंदु लड़कों से शादी नहीं की क्या, उसे धर्म परिवर्तन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता।  व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होता है तो देश का एक और विभाजन होगा, नफरत फैलाने से किसी का भला नहीं होने वाला ।

 कसाब और अफजल के रिश्तेदारों को क्यों नहीं ला रहे हो, यह पीड़ा है कांग्रेसियों को : दिलावर

 भाजपा विधायक मदन दिलावर की टिप्पणी पर सदन में हंगामा हुआ। मदन दिलावर ने  कहा, सीएए पर कांग्रेसियों की पीड़ा है,  कसाब और अफजल के रिश्तेदारों को क्यों नहीं ला रहे हो, यह पीड़ा है कांग्रेसियों को।  कांग्रेसी तब क्यों नहीं बोले जब दिल्ली में हजारों सिक्खों का कत्लेआम हुआ

जिस अस्पताल में पैदा हुआ वह अस्पताल ही बंद हो गया,  कहां से जन्म प्रमाण पत्र कहां से लाएगा : धारीवाल

संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा, सीएए के खिलाफ देश भर में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं, देश का सद्भाव खराब हुआ है, अब एनआरसी की बारी है, फिर वहीं लाइनें लगेंगी।   जिस अस्पताल में पैदा हुआ वह अस्पताल ही बंद हो गया,  कहां से जन्म प्रमाण पत्र कहां से लाएगा, असरदार लोग प्रमाण पत्र ले जाएंगे।  अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त एनआरसी का पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया था , सीमावर्ती 13 तहसीलों का चयन किया था, जैसलमेर भी उनमें से एक था।   2.08 लाख लोगों में से 44 हजार लोगों के प्रमाण पत्र नहीं बन पाए, बाद में इस पायलट प्रोजेक्ट को बंद करना पड़ा,  कई देशों ने अपने नागरिकों को भारत न जाने की चेतावनी दे दी है।

 हमने राजतंत्र देखा, लोकतंत्र देखा, अब हमें ये संघतंत्र दिखाना चाहते हैं :

 शांति धारीवाल ने कहा, संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा, धर्म के आधार पर नागरिकता का हम विरोध करते हैं, हमने राजतंत्र देखा, लोकतंत्र देखा, अब हमें ये संघतंत्र दिखाना चाहते हैं। सीएए में भूटान, म्यांमार, श्रीलंका में हिंदू अल्पसंख्यक है, भ्रम हम नहीं आप फैला रहे हैं, हमने कभी नहीं कहा कि नागरिकता मत दीजिए, आप लोग किसे काटने की सोच रहे हैं, बिस्मिल्लह खान से अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल मिला, कि कंसर्ट करना है, बिस्ममिल्लाह खान ने कहा कि मैं गंगाजी के किनारे ही शहनाई बजाता हूं,  , मन तड़पत हरी दर्शन को शकील बंदायूनी ने लिखा  , गुलाम अली का हरी ओम तत्सत को सोचिए, इन लोगों को आप बाहर करना चाहते है।, ब्रिटेन की जनसंख्या के बराबर हैं ये लोग, क्या आप बाहर निकाल पाएंगे।  आप माता पिता के जन्म स्थान का पूछना चाहते हो, क्या आपको अपने माता पिता के जन्म स्थान का पता है , मेरे पूर्वज मेवाड़ से कोटा आए, मेरे पिताजी का मेवाड़ से कोटा आते वक्त रास्ते में जन्म हुआ था, अब आप बताइए जन्म स्थान में क्या नाम लिखें।