विराट कोहली की ट्रेनिंग देखकर मुझे शर्म महसूस हुई थी: तमीम इकबाल

Tamim Iqbal
Tamim Iqbal

तमीम इकबाल ने माना है कि उन्होंने जो भी पिछले कुछ सालों में फिटनेस पर काम किया है उसके पीछे की वजह भारतीय टीम और टीम के कप्तान विराट कोहली हैं।

बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने एक बड़ा खुलासा किया है। तमीम इकबाल ने माना है कि उन्होंने जो भी पिछले कुछ सालों में फिटनेस पर काम किया है उसके पीछे की वजह भारतीय टीम और टीम के कप्तान विराट कोहली हैं।

तमीम इकबाल ने कहा है कि जब उन्होंने कुछ साल पहले विराट कोहली को ट्रेनिंग करते देखा था तो उनको शर्म महसूस हुई थी।

बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा है कि जब उन्होंने कुछ साल पहले विराट कोहली को ट्रेनिंग करते देखा था तो उनको शर्म महसूस हुई थी। इसी बीच तमीम ने बताया कि बांग्लादेश के खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाडिय़ों की फिटनेस से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा है, भारत हमारा पड़ोसी है। ऐसे में हमारे खिलाडिय़ों ने भारतीय खिलाडिय़ों की फिटनेस से प्रभावित होकर खुद पर ध्यान देना शुरू किया है।

यह भी पढ़ें-विराट कोहली हर दिन सुधार कर रहे : रवि शास्त्री

तमीम इकबाल ने विराट कोहली की जबरदस्त फिटनेस का हवाला देते हुए कहा है कि जब उन्होंने भारतीय कप्तान को मैदान पर पसीना बहाते देखा था तो खुद परउनको शर्म आने लगी थी। तमीम ने कहा है, मुझे इसे बताने में कोई शर्म महसूस नहीं हो रही है कि मैंने जब 2-3 साल पहले विराट कोहली को जिम में और मैदान पर ट्रेनिंग करते देखा था तो मुझे खुद पर शर्म आने लगी थी कि मेरी एज का एक बंदा कितनी कठिन ट्रेनिंग कर रहा है।

विराट की सफलता का राज भी शायद उनकी फिटनेस है। वो जितनी ट्रेनिंग करते हैं मैं उसकी आधी भी नहीं करता। मैं अगर उनका 30 या 40 या 50 फीसदी भी कर लूं तोकाफी बेहतर हो जाउंगा।