
ये उपाय होंगे कारगर
नई दिल्ली। यदि आप कार या बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं, क्योंकि बाजार में वाहनों की चोरी बढ़ गई है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि वह कौनसा वाहन है, जिससे चोर दूरी बनाए रखते हैं। वहीं आज हम आपको वाहन को चोरों की नजरों से बचाने के उपाय भी बताएंगे। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका वाहन हमेशा सुरक्षित रहेगा।
मारुति सुजुकी वैगनार

भारतीय बाजार में वैगनआर सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इस कार में दो इंजन -1 लीटर पेट्रोल (67 पीएस और 89 एमएम) और 1.2-लीटर पेट्रोल (90 पीएस और 113 एमएम) का ऑप्शन मिलता है। इसके 1 लीटर वाले पेट्रोल इंजन में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5- स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
देश में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक में से एक इंडो -जापानी कंपनी की स्वफ्टि है। स्विफ्ट हैचबैक अपनी तीसरी जनरेशन में है, और मारुति सुजुकी 2024 में नेक्स्ट जनरेशन की स्विफ्ट लॉन्च कर सकती है।
हीरो स्प्लेंडर

2011 में स्प्लेंडर को पहली बार पावर स्टार्ट सिस्टम और नए इंजन के साथ लाया गया था। आज से ही नहीं, ये कई सालो से सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है। ये बाइक अब भी 50-60 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
कार को चोरी से बचाना है तो करें ये काम
कार पार्क करते समय ये ध्यान रखें कि जहां आप इसे रख रहे हैं, वो स्थान कितना सही है। अक्सर हम जल्दबाजी के चक्कर में कहीं पर भी कार पार्क कर देते हैं। ऐसा करना खतरे से खाली नहीं रहता है। कार पार्क करते समय कोशिश करें कि इसके पार्किंग स्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा हो। ऐसा करने से कार के आस-पास होने वाली गतिविधियों के बारे में पता चलता रहेगा।
चाबी ढंग से रखें
अपने वाहन से दूर जाते समय हमेशा ये सुनिश्चित करें कि ये पूरी तरह से लॉक हो चुका है और इसकी चाबी आपके पास है। खासकर सर्दी, जिस समय कोहरा होता है, ये गलती कभी न करें। कोहरे के माहौल में अगर आपने अपनी गाड़ी को खुद से दूर पार्क किया है तो चोर इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं।
स्टीयरिंग लॉक रखें
कार पार्क करते समय इसके स्टीयरिंग को लॉक करने से आप चोरी से बच सकते हैं। अगर चोर एक बार गाड़ी का लॉक तोड़ भी लेगा, स्टीयरिंग लॉक होने की वजह से वो इसे लेकर भाग नहीं पाएगा। अगर वो स्टीयरिंग लॉक तोडऩे की कोशिश करता है तो इसमें समय लगेगा, इतनी देर उसे पकड़ा भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें : कच्चा दूध चेहरे पर लगाएं फिर देखें चमत्कार, दमदमा उठेगा मुखड़ा