तरक्की करनी है तो अपने काम में आजमाइए किस्मत, ज़रूर मिलेगी सफलता

business
business

कहते हैं कि रोटी मेहनत की और धंघा किस्मत का यानि दिन रात कड़ी मेहनत करके या किसी की नौकरी करके इंसान सिर्फ रोटी खा सकता है या अपना जीवन यापन कर सकता है, जबकि बिजनेस से इंसान हर जरूरत पूरी कर सकता है। अपनी जिंदगी में वह सब कुछ हासिल कर सकता है जिसे वो चाहता है। लेकिन, यह एक ही क्षेत्र की दो अलग-अलग चीजें हैं। बहुत पास होने के बावजूद इन दोनों में बहुत अंतर है।

बिजनेस का फंडा यह है कि आपको या तो काम करना आना चाहिए या करवाना। यह फंडा उस परिस्थिति में काम आता है जब आपके अंडर आने वाले लोग जानते हों कि अगर हम यह काम नहीं कर

बिजनेस का फंडा यह है कि आपको या तो काम करना आना चाहिए या करवाना। यह फंडा उस परिस्थिति में काम आता है जब आपके अंडर आने वाले लोग जानते हों कि अगर हम यह काम नहीं कर

पाए तो सामने वाला यानि आप यह काम कर सकता है, या हमारी गैर मौजूदगी में भी यह काम नहीं रुकेगा और सामने वाला यह काम करने में सक्षम होगा।

आगे बढऩे के लिए आप जॉब के सहारे बैठे हैं तो यह बात भूल जाइए कि आप आगे बढ़ सकते हैं। 8 से 10 घंटे तक आप काम करके अपनी जिंदगी और काम के कीमती पल सामने वाले को बेच रहे हैं। नाकि आप अपने लिए कुछ कर रहे हैं।

जॉब सेक्टर में जाना आसान है लेकिन, उस वक्त के पल बड़े मुश्किल हो जाते हैं जब आप बहुत कीमती वक्त एक कंपनी में व्यतीत कर देते हैं। लेकिन जब वहां से निकाल दिए जाते हो तो आप खुद को ठगा महसूस करते हैं। क्योंकि वहां से निकलकर आप बिल्कुल खाली हो जाते हैं। आपके पास अपना कुछ या अपनी उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं होता।

एक बात यह कही जाती है कि काम चाहे छोटा हो लेकिन, अपना हो, किसी की परछाई बनने से कहीं बेहतर है अपनी छोटी पहचान, क्योंकि आगे बढऩे के लिए अपनी पहचान ज़रूरी है। इसलिए कोशिश यह होना चाहिए कि ज्यादा से अपने काम पर ध्यान दें और आगे बढऩे के रास्ते बनाएं। हर काम के शुरुआत में थोड़ी परेशानी आती है जो स्वाभाविक है। इससे घबराए नहीं।भारत अवसरों का देश है, यहां बहुत रोजगार है बस जरूरत है एक आइडिये और थोड़ी मेहनत की। हर काम की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने काम और आरों के प्रति ईमानदार रहें, क्योंकि मजबूत नींव (ईमानादारी) पर खड़े मकान (बिजनेस) लंबे चलते हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका की कई टेक कंपनियों ने 1.27 लाख करोड़ का निवेश किया

ऑनलाइन में आजमाएं हाथ
डिजिटल सेक्टर में भारत में अवसर हैं। अलग-अलग उत्पादों एक प्लेटफॉर्म पर लाकर आप बेच सकते हैं। खुद का ऑनलाइन पोर्टल बनाकर आप देश के जाने माने प्रोड्क्ट सस्ते बेचकर जल्दी ग्रोथ कर सकते हैं। क्योंकि डिजिटल सेलिंग ओर पर्चेंजिंग पर सरकार काफी छूट देती है।

आइडिये बेचकर बनाएं पैसा
ऑनलाइन प्रोग्राम बनाकर भी आप कई कंपनियों को नए नए आइडिये देकर उनसे पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि बड़ी-बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों का अलग थिंक टैंक होता है जो नए आइडिये पर काम करता है। ऐसे थिंक टैंक से जुडक़र आप लाखों रुपया कमा सकते हैं।

बिना पैसा लगाए आगे बढ़ें
पैसे से बिजनेस सभी शुरु करते हैं लेकिन, आइडिये और मेहनत करके खुद का काम करने वाला हमेशा आगे जाता है और तरक्की करता है। ऐसे लोग लंबी रेस के घोड़े होते हैं। बिजनेस कोई भी करें लेकिन, हमेशा कोशिश यह करें कि उसमें दूसरे का पैसा लगाने से बचें। शुरुआत में चाहे थोड़ी पूंजी से ही काम करें, लेकिन, बड़ी रकम ओर लोन की रकम से बचें

कॉन्ट्रेक्टर बनकर करें कोशिश
भारत में बिजनेस करने के लिए ऐसे कई सेक्टर हैं जिनमेंं आप आसानी से हाथ आजमा सकते हैं। थर्ड पार्टी, मिडिएटर या जिसे हम कॉन्ट्रेक्टर भी कह सकते हैं। आजकल सरकारी काम हो या प्राइवेट काम, इसके लिए कोई भी सीधे भर्ती नहीं करता। रिप्लेसमेंट, ऐसेसरीज की आपूर्ति, गाडिय़ों की आपूर्ति जैसे चीजों के ठेके लेकर हम बहुत जल्दी आगे बढ़ सकते हैं।