मास्टर प्लान की स्वीकृत रोड की जमीन पर अवैध कॉलोनी काट दी, यूआईटी ने जेसीबी ले जाकर प्लॉटों की चारदीवारी तोड़ी

अलवर। शहर में सूर्य नगर से आगे यूआईटी की अवाप्तशुदा व मास्टर प्लान की स्वीकृत रोड की जमीन पर अवैध कॉलोनी काट दी गई। जिसे सोमवार को यूआईटी ने तोड़ दिया। करीब 40 बीघा से ज्यादा बड़ी जमीन पर अवैध रूप से प्लॉट काट दिए। काफी प्लॉट की चारदीवारी भी हो गई थी। यूआईटी ने जेसीबी से प्लॉटों की चारदीवारी तोड़ दी। वहीं, अवैघ प्लॉटिंग की जगह खाई भी खोद डाली। कार्रवाई के दौरान कुछ विरोध भी हुआ।

यूआईटी ने किसानों की जमीन साकेत नगर के नाम से करबी 30 साल पहले अवाप्त की थी। इस जमीन का अवार्ड भी जारी हो चुका है। लेकिन किसान व यूआईटी के बीच अवार्ड राशि व विकसित जमीन को लेकर समझौता नहीं हो सका। इस कारण जमीन सालों से खाली पड़ी है। किसानों की खुद की जमीन है। इसलिए वे खेती करते आ रहे हैं। लेकिन यूआईटी के रिकॉर्ड में अवाप्तशुदा होने के कारण इस जमीन का किसान कोई दूसरा उपयोग नहीं कर पा रहा। न बेचान कर पाया।

अब इस जमीन पर गुपचुप प्लॉटिंग कर दी। बकायदा प्लॉटों की चारीदीवारी भी हो गई। अब अचानक यूआईटी ने कार्रवाई की है। प्लॉटों की चारदीवारी भी तोड़ डाली। इस दौरान कुछ काश्तकार मौके पर आए। उन्होंने विरोध भी जताया। किसानों का कहना है कि यूआईटी ने जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया को लम्बित किया हुआ है।

जिससे किसानों का नुकसान हुआ है। यूआईटी को पता लगा कि साकेत नगर से होकर सूर्य नगर वाला रोड़ आगे बख्तल की चौकी तक जाना है। यह मास्टर प्लान का रोड स्वीकृत है। इस रोड की जमीन पर भी अवैध प्लॉटिंग हो गई। इसके बाद यूआईटी ने मास्टर प्लान के रोड से अवैध प्लॉटिंग के साथ आसपास की जमीन पर भी कार्रवाई की है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता तैयब खान, अतिक्रमण निरोधक अधिकारी भानूश्री, भूमि अवाप्ति अधिकारी सोहन सिंह नरूका सहित पुलिस जाब्ता मौजूद था।

यह भी पढ़ें-बेटी बचाओ अभियान के तहत मुखबिर योजना के जागरूकता रथ को किया रवाना