बेटी बचाओ अभियान के तहत मुखबिर योजना के जागरूकता रथ को किया रवाना

जिलेभर के गांव-गांव में होगी जागरूकता माइकिंग, एएनएम, आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ होगी चर्चा

झुंझुनूं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित बेटी बचाओ अभियान के तहत पीसीपीएनडीटी की एक्ट पालना व मुखबिर योजना की जागरूकता के लिए माइकिंग रथ को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि रथ मुखबिर योजना की जागरूकता, बेटियों के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में बदलाव लाने के उद्देश्य से जिले भर में गांवो में जाकर जागरूकता सन्देश देगा।

सीएमएचओ ने बताया कि विभाग बाल लिंगानुपात संतुलन के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भूर्ण लिंग जांच की सूचना देने वाले को सरकार मुखबिर योजना के तहत 3 लाख रुपये की का इनाम दिया जाता हैं।

जिसकी जागरूकता के लिए माइकिंग करवाई जा रही हैं। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी, आरसीएचओ दयानंद सिंह, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, जिला पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर सन्दीप शर्मा, जिला आशा समन्वयक संजीव महला, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-हनुमानगढ़ के 707 गांवों में सौ प्रतिशत नागरिकों को लगी कोविड वैक्सीन : डॉ. नवनीत शर्मा