फ्लैगशिप योजनाओं के वृहद् स्तर पर क्रियान्वयन एवं जनता से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें : जोशी

  • जिला कलक्टर ने विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी
  • स्टेशन चैराहा स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, आत्मा योजनान्तर्गत प्रकाशित किताब का विमोचन

भीलवाड़ा। राज्य सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल विभाग एवं भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी रविवार एवं सोमवार के दो दिवसीय दौरे पर रहे । जहां उन्होंने रविवार को स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया एवं सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी हेतु समीक्षा बैठक की। प्रभारी मंत्री ने कोरोना के प्रथम व दूसरी लहर में बेहतर प्रबंधन करने पर भीलवाड़ा मॉडल को भी याद किया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत समाधान किया जाए जिससे कि आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत मिल सके। जोशी ने प्रशासन गांव के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविर के तहत जनप्रतिनिधियों से समन्वय रख अभियान के तहत आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले में हुए अब तक के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एवं संभावित तीसरी लहर के तहत किए गए कार्यों से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।

जिला कलक्टर ने बताया कि दूसरी लहर के दौरान जिले को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए उपखंड अधिकारी, मेडिकल विभाग व विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग से एवं वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन प्लांट, रेमडेसिविर इंजेक्शन व अन्य दवाइयों का स्टॉक रख, कंट्रोल रूम की स्थापना व डोर-टू-डोर सर्वे कर मेडिकल किट दिया गया। नकाते ने बताया कि जल जीवन मिशन सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं का वृहद् स्तर पर क्रियान्वयन कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचायी जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस सदैव अलर्ट मोड़ पर रहती है। जिला चिकित्सा अधिकारी मुस्ताक खान ने कोविड-19 व मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु मेडिकल विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय रैली में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लें : शाले मोहम्मद