
कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन में सुधार देखने को मिल रहा है। जून की तुलना में इस महीने जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स बड़ी हैं और हवाई यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।
पिछले 1 महीने में ही जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या डबल हो गई हैं। वहीं, फ्लाइट्स रद्द होने की बात करें तो सबसे ज्यादा गो फर्स्ट की फ्लाइट्स की जा रही हैं। जून के महीने की बात करें तो 335 कुल फ्लाइट्स रद्द हुई थीं, जिसमें अकेले 160 गो फस्र्ट की फ्लाइट्स शामिल थीं।
जून माह के पहले सप्ताह में हवाई यात्रा के हाल बुरे थे। पहले सप्ताह तक रोज मात्र 6 से 7 फ्लाइट चल रही थीं और यात्रियों की संख्या भी करीब 1400 चल रही थी। पिछले 1 सप्ताह के आंकड़े देखें, तो औसत फ्लाइट संचालन प्रतिदिन 20 रहा है और हवाई यात्रियों की संख्या औसतन 5300 रही है।

कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद एविएशन सेक्टर की स्थिति में सुधार दिख रहा है। जयपुर एयरपोर्ट से मिले आंकड़ों के मुताबिक जून माह में कुल 418 फ्लाइट का संचालन हुआ और इस दौरान 68213 यात्रियों ने यात्रा की थी।
इस महीने के पिछले 17 दिनों में फ्लाइट्स की संख्या करीब 306 रही है। वहीं यात्रियों की संख्या पिछले माह से ज्यादा हो चुकी है। इस महीने 17 जुलाई तक करीब 76 हजार यात्री जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा कर चुके हैं। एविएशन से जुड़े एक्सपर्ट्स की मानें तो 31 जुलाई तक यात्रीभार डेढ़ लाख से ज्यादा रहेगा।
यह भी पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट से आज 10 फ्लाइट को रद्द किया गया