प्रभारी मंत्री भाटी का क्षत्रिय समाजजनों एवीएनएल श्रमिक संघ ने किया स्वागत

डूंगरपुर। प्रभारी मंत्री डूंगरपुर-बांसवाड़ा एवं ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रथम नगर डूंगरपुर आगमन पर वागड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के नेतृत्व में नगर कार्यकारिणी द्वारा सम्मान समारोह लक्ष्मण राजपूत छात्रावास में आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष प्रहलाद सिंह चिबुड़ा, गुमान सिंह बलाई, नगर अध्यक्ष रायसिंह ने अतिथि को साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि वागड़ क्षेत्र में ३६ कोमों को साथ लेकर राजस्थान सरकार की सभी योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जाएगा। स्वागत उदबोधन प्रहलाद सिंह चिबुड़ा ने दिया।

सम्मान समारोह में गजेन्द्र सिंह खरोडिया, करण सिंह, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह मांडव, पूर्व नगर अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह, हर्षवर्धन सिंह, शैलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय राजपूज करणी सेना, राजपूत करणी सेना के सदस्य शक्तिसिंह राठौड़, नरेन्द्रसिंह व समाजजन उपस्थित रहे। स्वागत उदबोधन प्रहलाद सिंह चिबुड़ा, आभार राय सिंह साबली ने व्यक्त किया। संचालन भोपाल सिंह ने जताया।

वहीं दूसरी ओर भाटी के आगमन पर रविवार को एवीवीएनएल श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने राजपूत छात्रावास में साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। ऊर्जा मंत्री को विद्युत विभाग के निजीकरण और जयपुर विद्युत भवन में ६२ दिन से २८ सूत्री मांग पत्र पर मैनेजमेंट द्वारा एक्शन नहीं लेने पर चल रहे धरने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, कार्यालय मंत्री हर्ष वर्धन सिंह, इकाई सचिव लोकेंद्र राठौर, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भट, गंभीर पंचाल मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-डॉक्टर्स टी-20: डॉ. स्वप्निल का शतक, फिर भी हारी जीबीएच, जीएमसीएच जीती