प्रशासन गांवों के संग अभियान में सिरसला के कृष्ण को 40 साल बाद मिला पट्टा

चूरू। चूरू पंचायत समिति के सिरसला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को हुआ प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर गांव के कृष्ण ढोली पुत्र गिरधारी ढोली के लिए वरदान साबित हुआ। शिविर में कृष्ण को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया।

कृष्ण ने बताया कि वह अपने घर में 40 साल से रह रहा है लेकिन उसके पास आज तक पट्टा नहीं था। शिविर की जानकारी मिलने पर उसने पट्टे के लिए आवेदन किया और बुधवार के शिविर जब पट्टा मिला तो उसे बहुत खुशी हुई। अब मुझे अनेक तरह की योजनओं व सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। सिरसला में बुधवार को लगे शिविर में 81 पट्टे जारी किए गए।

शिविर प्रभारी डॉ नरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार को शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा 81 पट्टे जारी किये, 10 शौचालय के आवेदन पत्र, 14 नवीन जॉबकार्ड जारी किये गये। राजस्व विभाग द्वारा विभाजन के 24 प्रकरण, राजस्व अभिलेख में शुद्धिकरण के 26 प्रकरण, 61 नामान्तरकरण, निशानदेही के 11 प्रकरण तथा राजस्व अभिलेखों के नकल के 71 प्रकरणों का निपटारा किया गया।

2 ट्राई साईकिल, पेंशन की 45 स्वीकृतियां समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी की गई। वन विभाग द्वारा 1312 औषधीय पौधे वितरण किये गए। पशुपालन विभाग द्वारा 1200 पशुओं का उपचार व मेडिकल विभाग द्वारा 30 व्यक्तियों का द्वितीय टीकाकरण किया गया। इस दौरान सहायक शिविर प्रभारी पृथ्वी सिंह मौर्य, सरपंच सोनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-आजादी अमृत महोत्सव के अंर्तगत क्लीन इण्डिया का सफल आयोजन