मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल, मानसरोवर में माड्युलर ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन

जयपुर। मंगलम ग्रुप हेल्थकेयर में अपना नाम करते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया जिसमें उनके 330 बैड अस्पताल में माड्युलर ओटी का उद्घाटन गुरूवार, दिनांक 02 दिसम्बर 2021 को मुख्य अतिथि ममता भूपेश – केबिनेट मंत्री (महिला एवं बाल कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार) किया। उन्होंने मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल की सुविधाओं का जायजा लिया और हॉस्पिटल की सुविधाओं को सराहा साथ ही शुभकामनाएं दी कि भविष्य में ना केवल जयपुर में बल्कि विश्वस्तर पर भी हॉस्पिटल की पहचान बने एवं उचित दरों पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाये। सम्पूर्ण अनुभवी डॉक्टर्स की टीम जो इस हॉस्पिटल में कार्यरत है वो अपने बेहतर अनुभव के बदौलत इस हॉस्पिटल को बुलन्दियों पर पहुंचाये।

मंगलम ग्रुप के चेयरमैन एन. के. गुप्ता ने बताया है कि मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल षिप्रा पथ, मानसरोवर में ऑपरेषन थियेटर के साथ केथ लैब ओर्थपीडिक, क्रिटीकल केयर एवं अन्य सुपर स्पेष्यिलिटी सेवाएं भी प्रदान करायी जा रही है। भविष्य में निस्वार्थ भावना से हॉस्पिटल द्वारा उचित दरों पर सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल में उच्चविष्वस्तरीय केंसर केयर एवं लेबोरेट्री की सुविधा भी उपलब्ध है। सीओओ डॉ. प्रतीक शर्मा ने बताया कि ओर्थपीडिक, क्रिटीकल केयर के क्षेत्र में जो सुविधाएं इस अस्पताल में उपलब्ध है वो मरीजों को अत्यन्त लाभकारी रहेगी। मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल में जो मषीने लगाई गई हैै उसमें अत्याधुनिक एमआरआई, सीटी मषीनें, मॉड्युलर ओपरेशन थियेटर भी सम्मिलित है। जल्द ही आने वाले समय में यह राजस्थान का सबसे बड़ा मल्टीस्पेशलिटी प्राईवेट अस्पताल होगा जिसमें हर तरीके का इलाज सम्भव होगा। मंगलम मेडिसिटी हॉस्पिटल में कॉडियक के डॉ. संजीब रॉय, डॉ. डी.एस. नरूका (हेड रेडियोलॉजिस्टीक डिपार्टमेन्ट), डॉ. शब्बर जोद (क्रिटीकल केयर हेड), डॉ. ऋषभ गुप्ता (कन्सलटेंट गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी) अनुभवी मेडिकल टीम के नेतृत्व में मरीजों का इलाज होगा। हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष मुंजाल ने बताया कि मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल में अब काडियोलॉजी, एंड्रोक्राइल, गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी, ओर्थाेपेडिक्स, पिडियाट्रिक्स, युरोगाइनी जैसी सुपर स्पेषलिटी सेवाएं चालू हो गई है।

इस कार्यक्रम में श्री मंगलम ग्रुप के निदेशकगण रामबाबू अग्रवाल, विनोद गोयल, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, नीतेश अग्रवाल, मणिशकर गोयल, मदन लाल अग्रवाल, आर.एस. गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, समस्त मंगलम स्टॉफ एवं कई गणमान्य आगन्तुक महानुभव जैसे जुगलकिशोर डेरेवाला, सुरेश पारिक, रामबाबू सर्राफ जी उपस्थित थे।

Advertisement