इनकम टैक्स रेड: अशोक गहलोत के करीबी ज्वैलर्स और वैभव के दोस्त का होटल, पड़ गए छापे

Income tax raids on 24 locations of people close to Ashok Gehlot
Income tax raids on 24 locations of people close to Ashok Gehlot

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और ज्वैलरी फर्म के मालिक राजीव अरोड़ा और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के यहां छापे

यह दोनों नेता गहलोत के करीबी हैं और राजस्थान में पार्टी के चुनाव प्रबंधन सहित फंडिग का भी काम देखते हैं

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस की कलह जारी है। इस बीच पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और आम्रपाली ज्वैलरी फर्म के मालिक राजीव अरोड़ा और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के यहां इनकम टैक्स के छापे मारे गए। राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में इन दोनों नेताओं के 24 ठिकानों पर कार्रवाई की गई। दोनों नेता गहलोत के बेहद करीबी हैं।

वे पार्टी का चुनाव प्रबंधन और फंडिग का काम देखते हैं। निर्दलियों के घर भी छापे मारे जा सकते हैं: ईडी ने जयपुर के पास कूकस स्थित होटल फेयर माउंट में भी छापा मारा। यह होटल अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के करीबी का है। बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के जयपुर स्थित अपार्टमेंट पर रेड डाली गई।

अशोक गहलोत के करीबी हैं यह नेता ओर ज्वैलर्स

इनकम टैक्स की टीम राठौड़ के निवास पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार, ये छापे टैक्स चोरी की शिकायत को लेकर मारे गए हैं।

कांग्रेस ने कार्रवाई पर उठाए सवाल: राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिशों के बीच इन छापेमारी पर सियासत शुरू हो गई। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा गलत तरीके अपना रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गहलोत के करीबी कुछ निर्दलीय विधायकों के घरों और फर्मों पर भी छापे मारे जा सकते हैं।

सुरजेवाला बोले- भाजपा गलत तरीके अपना रही: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से हर बार जांच एजेंसियों को आगे किया जाता है। सुबह से ही कांग्रेस के साथियों पर इस तरह से छापेमारी करवाकर डराने की कोशिश की जा रही है।