नए ग्राहक जोड़ने के मामले में भारतीय एयरटेल ने नवंबर में लगातार चौथे महीने में जियो को पीछे छोड़ा

नए ग्राहक जोडऩे के मामले में भारती एयरटेल ने नवंबर में लगातार चौथे महीने में जियो को पीछे छोड़ दिया। इस महीने वोडा-आइडिया (वीआई), बीएसएनएल, और एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या घट गई।

मोबाइल नेटवर्क में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी होने के बावजूद, रिलायंस जियो का एक्टिव यूजर बेस एयरटेल और वीआई से कम था। जियो का एक्टिव यूजर बेस 79.55 प्रतिशत था, जबकि एयरटेल और वीआई का एक्टिव यूजर बेस क्रमश: 89.01 प्रतिशत और 96.63 प्रतिशत था।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, भारत में टेलीकॉम कंपनियों के कुल ग्राहक अक्टूबर 2020 में 115.181 करोड़ से बढ़कर नवंबर 2020 के अंत में 115.520 करोड़ हो गए, इसमें 0.29 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई। इसमें से शहरी क्षेत्रों में 63.04 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्रों में 52.48 करोड़ ग्राहक थे।

पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कोलकाता, जम्मू-कश्मीर और मुंबई को छोड़कर सभी राज्यों ने नवंबर के महीने के दौरान ग्राहकों में वृद्धि देखी। मध्य प्रदेश में यूजर बेस में 1 प्रतिशत की अधिकतम वृद्धि देखी। इसी महीने 68.1 लाख ग्राहकों ने नवंबर में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए रिक्वेस्ट भेजी। अक्टूबर के अंत में कुल एमएनपी रिक्वेस्ट 52.960 करोड़ से बढ़कर नवंबर के अंत तक 53.641 करोड़ हो गई।

यह भी पढ़ें-प्रवर्तन निदेशालय ने अमेजन के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया