इनफिनिक्स: HOT 9 की सफलता के बाद HOT 10 और HOT 10 LITE जल्द किये जा सकते हैं लॉन्च, यह होंगे फीचर

इनफ्लिक्स स्मार्टफोन, Infinix
इनफ्लिक्स स्मार्टफोन, Infinix

बजट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स HOT 9 प्रो की लॉन्चिंग के बाद फ्लिपकार्ट पर सेल आउट करना शुरु कर दिया है। अब खबर है कि कंपनी ने अपने दूसरे बहुप्रतीक्षित मॉडल इनफिनिक्स HOT 10 लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। जिसके तहत इनफिनिक्स HOT 10 और HOT 10 Lite नाम से डिवाईस लॉन्च किए जा सकते हैं। कंपनी ने हालांकि अभी तक इन मोबाइल्स की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

यह भी पढ़ें: इनफिनिक्स: 16 सितंबर को इंडिया में लॉन्च होगा Infinix का Note 7 स्मार्टफोन

कंपनी ने 2 सितम्बर को ही हॉट 9 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर सेल आउट करना शुरू किए हैं

  • एक रिपोर्ट के मुताबिक टीयूवी लिस्टिंग में Infinix Hot 10 में 5,100 एमएएच की बैटरी दिए जाने का खुलासा हुआ है।
  • इनफिनिक्स हॉट 10 लाइट की बात करें को गूगल प्ले कंसोल पर इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच पर बना दिखाया गया था।
  • मौजूद फोटो में डिसप्ले के दोनों साईड किनारें जहां बेजल लेस नज़र आ रहे हैं वहीं उपर और नीचे की ओर चौड़ा बॉडी पार्ट मौजूद है।
  • Infinix Hot 10 Lite के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन नज़र आ रहा है।
  • इस लिस्टिंग में फोन में 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली यानि एचडी+ डिसप्ले दिए जाने की बात कही गई है।
  • Infinix Hot 10 Lite 320 डीपीई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करेगा।
  • गूगल प्ले कंसोल पर इस फोन को 2 जीबी रैम मैमारी से लैस दिखाया गया था।
  • यह फोन भी एंडरॉयड 10 आधारित है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो ए20 चिपसेट दिए जाने की खुलासा हुआ है।
  • इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए फोन में पावरवीआर जीई8300 जीपीई दिए जाने की बात सामने आई है।