
इंफीनिक्स हॉट 12 ( Infinix Hot 12 ) का विशेष रिव्यु
दैनिक जलतेदीप टेक टीम, जयपुर
इंफीनिक्स का एक और दमदार और बिलकुल नया धांसू स्मार्टफोन ( Infinix hot 12 ) हॉट 12 भारत में लांच हो गया है । Infinix Hot 12 की कीमत 4जीबी+3जीबी रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 9,499 रुपये है। फोन की बिक्री 23 अगस्त 12 बजे (दोपहर) से Flipkart पर शुरू होगी। अगर आपको तेज चार्ज होने वाली बड़ी बैटरी और दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो इंफिनिक्स का नया स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 6.82 इंच की HD+ की डिस्प्ले, 50MP कैमरा, बैक-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी, DTS के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर वाला यह फोन कम कीमत में ज्यादा फीचर्स चाहने वालों के लिये बना है। इतना बड़ा, स्टाइलिश और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन 10 हजार से कम कीमत में बेचना इंफीनिक्स ही कर सकती हैं।

आइये जानते है इस बेहतरीन स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स की डिटेल्स ( Infinix HOT 12 specifications )

Infinix Hot 12 : दमदार लुक और 6000एमएएच फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी –
तेज चार्ज होने वाली बड़ी बैटरी वाले Infinix Hot 12 में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 6.82 इंच की HD+ 720×1,612 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 460 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और हाई केयर मोड मिलता है। इसका डाइमेंशन 171.5×77.5×9.2mm है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Helio G37 SoC दिया गया है। इस स्मार्टफोन को Exploratory Blue, Polar Black, 7Purple और Turquoise Cyan कलर में खरीदा जा सकेगा।

Infinix Hot 12 : सुपर कूल और क्लियर पिक्चर वाला 50 एमपी कैमरा –
यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें f/1.6 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एआई कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। रियर कैमरे के साथ क्वाड एलईडी फ्लैश और फ्रंट शूटर के साथ डुअल एलईडी फ्लैश है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है बावजूद इसके फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक भी दिया गया है।

फ़ास्ट वर्किंग और बेहतरीन परफॉर्मेस, 7 जीबी तक रैम –
Infinix Hot 12 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन डुअल-सिम नैनो सपोर्ट करता है और 12 शीर्ष पर एक्सओएस 10 के साथ एंड्रॉइड 11 चलाता है। साथ ही इसमें 4GB LPDDRx रैम है। फोन को एक रैम एक्सपेंशन फीचर भी है, जिससे फोन की रैम 7GB तक बढ़ जाती है। यानी रैम को वर्चुअली 3 रैम तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन DTS के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।

किफायती और कम बजट वाला स्मार्टफोन –
Infinix ने इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। यह 4+3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है। इसकी सेल 23 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी।
तो अगर आप भी 10 हजार के बजट वाला को धांसू स्मार्टफोन तलाश रहे है और इतनी सारी खूबियों के साथ चाहते है तो इंफीनिक्स का हॉट 12 आपके लिए एक अच्छा और समझदारी भरा चुनाव हो सकता है।