समस्याओं से घबराने की बजाए हिम्मत से उनका मुकाबला करना चाहिए : भगवान भाई

धौलपुर। हुंडावाल रोड स्थित गोविन्द कॉलोनी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग सेवाकेन्द्र पर सोमवार को सुबह सत्संग-प्रवचन एवं राजयोग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। आश्रम की बीके निर्मल बहिन ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद माउंटआबू से आए ब्रह्माकुमार भगवान भाई और आगरा से आई ब्रह्माकुमारी बहिनों द्वारा सत्संग, योगाभ्यास किया।

इस दौरान देश की करीब1200 जेलों तथा 1400 विद्यालयों में ईश्वरीय सेवा कर चुके भगवान भाई ने अपने जीवन के अनुभव सुनाते हुए बताया कि महाराष्ट्र के गांव के एक सामान्य परिवार से निकलकर ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े और देश-विदेश में सेवाओं के निमित्त बने। भगवान भाई ने मनरूपी दर्पण को स्वच्छ बनाने की कला बताते हुए कहा कि समस्याओं से घबराने के बजाय हिम्मत से उनका मुकाबला करना चाहिए।

कर्मों की गुह्य गति के साथ-साथ रामायण और महाभारत के दृष्टांतों से जीवन की प्रेरणा लेने की बात कही। ब्रह्माकुमारी मधु बहिन एवं माला बहिन ने राजयोग का अभ्यास कराया और आगरा से आए बीके विजेन्द्र भाई ने अपने ज्ञानयुक्त जीवन के अनुभवों से सबको लाभान्वित किया। गोविंद कॉलौनी सेवाकेन्द्र की निमित्त ज्योति बहिन ने भी जिज्ञासु जनों को ज्ञान की बातें सुनाईं तथा निर्मल बहिन ने सभी का आभार प्रकट किया। इस इस अवसर पर राधा,ममता,अर्चना बहिन और मनोज,पवित्र आदि ने सहयोग दिया। धौलपुर। कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथि एवं अन्य।

यह भी पढ़ें- समृद्धि की प्राप्ति के लिए कर्म, विकर्म, सुकर्म और श्रेष्ठ कर्म की परिभाषा समझें : गोविंद

Advertisement