शुरू हुआ इन्वेस्ट राजस्थान समिट, अनिल अग्रवाल-अडाणी समेत देश विदेश से पहुंचे उद्योगपति

invest rajasthan start

निवेश के क्षेत्र में कीर्तिमान रचेगा राजस्थान

यह समारोह राज्य सरकार के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। सरकार ने 10.44 लाख करोड़ रुपए के 4,192 एमओयू और एलओआई हस्ताक्षरित किए हैं। इनमें से 1680 एमओयू और एलओआई क्रियान्वित अथवा क्रियान्वयन के चरण में हैं जो लगभग 40 परसेंट हैं. कुछ प्रमुख एमओयू और एलओआई का शिलान्यास एवं उद्घाटन इन्वेस्ट राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र में किया गया।

invest rajasthan photo

मिलेंगे 10 लाख से ज्यादा रोजगार

प्रदेश की गहलोत सरकार ने दावा किया है कि इस इन्वेस्ट समिट के बाद प्रदेश में करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. दावा ये भी किया गया है कि समिट से पहले ही 10.44 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. इसमें करीब 500 बड़े राजस्थानी उद्योगपति भी भाग लेंगे जो देश के अलग-अलग हिस्सो में रह कर व्यापार कर रहे हैं।

Nrr rajasthan

सेक्टोरल सत्रों में विशेषज्ञों का मिलेगा साथ

उद्घाटन सत्र के बाद एनआरआर, पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर, एग्री बिजनेस पर समानांतर सेक्टोरल कॉन्क्लेव आयोजित करेंगे. समानान्तर सेक्टोरल सत्रों में उस सेक्टर से संबंधित विशिष्ट व्यक्तियों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया है।  समिट के अंतर्गत आयोजित होने वाला प्रत्येक सत्र अपने आप में भिन्न होगा जो एक विकसित राजस्थान की छवि को प्रदर्शित करेगा।  दूसरे दिन 8 अक्टूबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी, जिसमें इस क्षेत्र को और अधिक विकसित किए जाने एवं इस क्षेत्र में उपलब्ध नई निवेश संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।