
जयपुर। जयपुर डिस्काॅम ने उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति करने, बेहतर सुविधायें प्रदान करने एवं मानकों के अनुरूप निधार्रित अवधि में कई कार्य करना जैसे सर्विस लाईन वाले नये कनेक्शन 30 दिन में जारी करना, 2 माह में खराब मीटर बदलना, 72 घंण्टे में ट्रान्सफार्मर बदलना, अधिकतम 7 दिन में गलत बिल ठीक करना आदि को मूर्त रूप देने हेतु रामअवतार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता (एमएम) जयपुर डिस्काॅम ने सांगानेर उपखण्ड को आदर्श सांगानेर उपखण्ड बनाने हेतु गोद लिया है।
इसी क्रम में सांगानेर के जिन 101 उपभोक्ताओं के कनेक्शन स्थायी रूप से कट चुके है, उनकी सुविधा के लिए प्रायोगिक तौर पर पूरी सूची निगम की वेबसाईट पर प्रकाशित की गई है क्योंकि उन्हें अपनी बकाया राशि का, बिल नही आने के कारण पता ही नही चल पा रहा था। उनसे यह भी अपेक्षा की गई है कि वे इन परिसरो में अन्य विद्युत कनेक्शन से दुरूपयोग नही करें अन्यथा उनके दूसरे कनेक्शन भी काटे जा सकते है।
ये भी पढे: कमलनाथ सरकार कर्मचारियों को फरमान- नसबंदी का टारगेट पूरा करो नहीं तो रूकेगा वेतन
इसके अतिरिक्त निगम ने यह भी अपील की है कि कोई भी जनप्रतिनिधि, उपभोक्ता, आम जन एवं संस्था आदि निगम की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने एवं उपभोक्तओं को उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने हेतु अपने सुझाव ई-मेल आईडी innovation @jvvnl.org पर भी भेज सकते है।
उल्लेखनीय है कि सर्विस लाईन वाले नये कनेक्शन 30 दिन में जारी करना, 2 माह में खराब मीटर बदलना, 72 घंण्टे में ट्रान्सफार्मर बदलना, अधिकतम 7 दिन में गलत बिल ठीक करना आदि को मूर्त रूप देने हेतु को आदर्श सांगानेर उपखण्ड बनाने हेतु गोद लिया है।