जेडीए ने जारी की एडवाईजरी, स्टॉफ को घर से कार्य करने के निर्देश

jda, जेडीए को क्वारनटिन सेंटर्स तैयार करने की जिम्मेदारी
jda, जेडीए को क्वारनटिन सेंटर्स तैयार करने की जिम्मेदारी
  • जेडीए में आगन्तुकों की आवाजाही बंद
  • ऑनलाईन प्रक्रिया का उपयोग करने की दी सलाह
  • मसाला चौक बंद
  • अमर जवान ज्योति पर साउण्ड शो स्थगित
  • 50 प्रतिशत स्टॉफ को घर से कार्य करने के दिए निर्देश

जयपुर। जेडीए ने कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव को लेकर एडवाईजरी जारी की है।जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कोरोना वायरस से लोगों की जीवन रक्षा एवं बचाव प्रयास के लिए एडवाईजरी जारी की है ।

18 की उम्र में की थी शादी, जानिए कनिका कपूर की लाइफ फैक्ट्स..

कर जेेडीए आने वाले आगन्तुकों की आवाजाही को बंद करते हुए उन्हें ऑनलाईन ही आवेदन प्रक्रिया का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

जेडीए में आगन्तुकों की आवाजाही बंद

साथ ही जेडीए द्वारा अमर जवान ज्योति पर साउण्ड शो, मसाला चौक एवं जनता कफ्र्यू के दिन जेडीए पार्को को बंद करने के निर्देश दिए गए है।

जेडीए में कार्यरत 50 प्रतिशत स्टॉफ को भी घर से ही कार्य करने के दिशा-निर्देश जारी किए है।

जेडीए ने जारी की एडवाईजरी, स्टॉफ को घर से कार्य करने के निर्देश

यह भी पढ़े- तिहाड़ जेल में निर्भया का गुनहगारों को मिली फांसी

जेडीए द्वारा नागरिक सेवा केंद्र में आने वाले आगन्तुकों एवं आवेदकों की आवाजाही को बंद करते हुए उन्हें सलाह दी गई है ।

पट्टे, नाम हस्तांतरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र आदि के लिए जेडीए वेबसाईट www-jda-urban-rajasthan-gov. पद एवं 90ए, भवन मानचित्र अनुमोदन आदि के लिए राज्य सरकार की वेबसाईट sso-rajasthan-gov. पद पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जेडीए द्वारा अमर जवान ज्योति पर किए जाने वाला लाईट एण्ड साउण्ड शो एवं वॉर म्यूजियम शो को आगामी आदेशों तक तत्काल प्रभाव से आगामी आदशों तक स्थगित कर दिया गया है।

साथ ही आमजनता से अपील की है कि अमर जवान ज्योति पर इकट्ठा होने से बचें। जेडीए द्वारा रामनिवास बाग स्थित मसाला चौक को आगामी आदशों तक बंद कर दिया गया है।

जेडीए द्वारा जनता कफ्र्यू के दिन जेडीए पार्को को भी बंद करने के आदेश जारी किए गए है।

जेडीए में जन सुनवाई को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के कार्मिकों एवं 50 प्रतिशत से अधिक स्टॉफ को घर से ही महत्वपूर्ण कार्य करने एवं जेडीए आने वाले कार्मिकों को चार फीट दूरी बनाते हुए ही कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है।