जेडीए ने सवा करोड से अधिक में बेचा भूखण्ड

जेडीए, jda
जेडीए, jda

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रॉपर्टी पर आमजन विश्वास जताते हुए बढ़-चढक़र भूखण्डों की ई-नीलामी में भाग ले रहे है। जेडीए ने सोमवार को ई-नीलामी में एक भूखण्ड करीब सवा करोड रूपए से अधिक राशि में विक्रय किया है। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि चित्रकूट में 252 वर्गमीटर के भूखण्ड के लिए अधिकतम बोली 55 हजार 100 रूपए प्रति वर्गमीटर प्राप्त हुई, जिससे जेडीए को लगभग एक करोड 38 लाख रूपए की आय हुई है।

जेडीए को चित्रकूट में 252 वर्गमीटर के भूखण्ड के लिए अधिकतम बोली 55 हजार 100 रूपए प्रति वर्गमीटर प्राप्त हुई

रविकंात ने बताया कि जेडीए प्राईम लोकेशन विद्याधर नगर, लालकोठी, हाथोज करधनी, राजापार्क योजना, चित्रकूट, सालिगरामपुरा, रिंग रोड विकसित क्षेत्र आदि में भूखण्डों को ई-नीलामी से विक्रय किए जा रहे हैं। जिन्हें ई-नीलामी में भाग लेकर उचित दरों पर खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि नीलामी कार्यक्रम के तहत रखी गई परिसंप िायों की सभी तरह की जानकारी एवम् लोकेशन मैप आदि की विस्तृत जानकारी जेडीए वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-जेडीए: 1448 फ्लेटस के ऑनलाईन आवेदन

पृथ्वीराज नगर योजना : दो योजनाओं के लगाएं नियमन शिविर
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर योजना में लॉकडाउन के बाद स्थगित शिविरों को पुन: आयोजित करते हुए सोमवार को दो आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर आयोजित किए गए। जयपुर विकास आयुक्त टी.रविकांत ने बताया कि जविप्रा द्वारा पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना विशाल नगर का शिविर एवं पृथ्वीराज नगर दक्षिणप्रथम की मेट्रो सिटी का शिविर आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि जोन कार्यालयों में नियमन के आवेदन पत्र ऑनलाईन लिए जा रहे है एवं आमजन की सुविधा हेतु व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है, जिससे आमजन को किसी तरह की परेशानी ना हो।

यह भी पढ़ें- जेडीए ने बदला रेवेन्यू मॉडल

उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर नागरिक सेवा केन्द्र में सलाहकार एवं कार्मिक नियुक्त किये गये हैं। जिससे आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन करने में सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा लगाये गये नियमन शिविर में ऑनलाईन आवेदन कार्य पारदर्शिता से किया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) के सभी शिविर जोन कार्यालय, चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर एवं पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण) के शिविर सामुदायिक भवन, सेक्टर-12, मानसरोवर में आयोजित होंगे। जेडीसी ने बताया कि मंगलवार 16 जून, 2020 को पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना सूरज नगर विस्तार एवं पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम मेट्रो सिटी का शिविर आयोजित किया जाएगा।