जेडीसी ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना की 13 एसोसिएशंस के पदाधिकारियों से वार्ता कर लिया फीडबैक

जेडीए, jda
जेडीए, jda

जयपुर । जेडीसी गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार, 27 जुलाई, 2020 को मंथन सभागार में सीकर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना की 13 एसोसिएष्नस के पदाधिकारियों से वार्ता कर फीडबैक लिया।   जेडीसी से ट्रांसपोर्ट नगर योजना की 13 एसोसिएष्नस के पदाधिकारियों ने कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए आमजन को राहत पहुॅचाने के लिए योजना की निर्धारित आरक्षित दरों को कम करने तथा योजना में बिजली-पानी एवं सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निवेदन किया।
जेडीसी श्री गौरव गोयल ने ट्रांसपोर्ट नगर सीकर रोड एसोसिएष्नस के पदाधिकारियों को आष्वस्त किया कि आपकी समस्याओं का निराकरण कर माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय के संज्ञान में लाया जाएगा।
श्री गोयल ने जोन उपायुक्त को उक्त योजना से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य सरकार को भिजवाये जाने वाला प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देेश दिए।

जेडीए लांच करेगा चार आवासीय योजनाएं

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 15 अगस्त, 2020 तक आमजन के लिए चार आवासीय योजनाएं लांच की जाएंगी। आवासीय योजनाओं में करीब 1500 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी एंव नीलामी द्वारा किया जाएगा।
जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा नई आवासीय योजनाएंः
1. हीरालाल शास्त्री नगर, जोन-14
2. गोकुल नगर, जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर)
3. एपीजे अब्दुल कलाम नगर, जोन-11
4. पूर्व में जोन-09 में सृजित निलय कुंज आवासीय योजना में शेष बचे लगभग 200 भूखण्डों की रिप्लानिंग कर भूखण्डों का लॉटरी एवं नीलामी से आवंटन किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित जोन उपायुक्तों को उक्त योजनाओं को आमजन के लिए 15 अगस्त, 2020 तक लांच करने के निर्देष दिए।