जोधपुर नगर निगम ने 50 दिनों में 15 लाख खाने के पैकेट वितरित किए

jodhpur food packet vitran sewa
jodhpur food packet vitran sewa

जोधपुर नगर निगम की सेंट्रल किचन में प्रतिदिन 30 हजार से अधिक भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। लगभग 50 दिनों से जोधपुर नगर निगम की ओर से जरूरतमंदों को यह फूड पैकेट्स पहुंचाए जा रहे हैं।

जोधपुर। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाना सहित अन्य सामान बांटने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कडी में नगर निगम की सेंट्रल किचन में प्रतिदिन 30 हजार से अधिक भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। पिछले लगभग 50 दिनों से निगम की ओर से जरूरतमंदों को यह फूड पैकेट्स पहुंचाए जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि कार्य में निगम के अधिकारी, कर्मचारी और भोजन पैकेट तैयार करने वाले लोग जुटे हुए है। पैकेट तैयार करने के दौरान हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही इस कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

दस हजार फूड पैकेट्स वितरित किए-ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फैडरेशन की ओर से 15 अप्रैल से 11 मई तक दस हजार से अधिक भोजन के पैकेट्स बनाकर वार्ड संया 50, 53 व 56 में वितरित किये गए। उपाध्यक्ष सिद्धकुमार रांका ने अपने परिजनों के सहयोग से 27 दिन लगातार घर में भोजन बनाया व पैक करके निगम टीम को उपल ध कराया।

अध्यक्ष उम्मेदराज जैन व कार्यकारिणी सदस्य संजय मेहता ने परिवार के सदस्यों का बहुमान किया। सेवा में शोभा आंचलिया, पंकज बागरेचा, अशोक जैन, गौरव भंडारी, जयचंद मालू, संगीता जैन, नरपतचंद अब्बानी, मनीष मेहता, संजय मेहता व श्रीमती पुष्पा देवी ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें-जोधपुर: जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ दवाइयां भी उपलब्ध

100 किट का वितरण-भाजपा रातानाडा मण्डल की ओर से क्षेत्र में खाद्य सामगी के 100 किट का वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष माधोसिंह परिहार के नेतृत्व में देवज्ञ जांगिड, हरीसिंह पंवार, मोतीलाल भाटी, अशोक भाटी, पे्रमनारायण गुर्जर व मुकेश बोराणा ने किट वितरण में सहयोग दिया। वहीं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जोधपुर द्वारा सेंट ऑस्टिन स्कूल श्री रामनगर जोधपुर के तत्वावधान में सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित, सीओ छतर सिंह पडियार, रेंजर लीडर मंजू राठौड़, स्काउट मास्टर विपिन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मनोहर द्वारा पशु-पक्षियों को दाना डालना व गांवो में जरूरतमंद लोगो को मास्क वितरण किए।

तेजोदय ग्रुप ने पीपीई किट व एन 95 मास्क दिए- कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ कोरोना वॉरियर्स डटकर मुकाबला कर है। माहमारी को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व सफाई कर्मी कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान जोखिम में डालकर देशहित में लगे हुए। इन कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवियों द्वारा अपनी ओर से हरसंभव मदद की जा रही है। इसी कड़ी में सामाजिक ग्रुप तेजोदय के बैनर तले पीपीई किट व एन-95 मास्क वितरित किए। संजय चौधरी ने बताया कि ग्रुप सचिव नरेन्द्र डूकिया की देखरेख में अलग-अलग सेंटर पर सेवा कार्य किए जा रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा व अतिरिक्त सीएमएचओ (पक) डॉ. रामनिवास सेंवर को पीपीई किट व एन-95 मास्क भेंट किये। इस अवसर पर प्रबंध कार्यकरणी सदस्य डॉ रमेश जाखड़, यशोदा चौधरी, डॉ जतिन ढाका, नाथूराम जाखड़ आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि ग्रुप की ओर से जयपुर, मेड़ता, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं व नागौर जिले में पीपीई किट व मास्क वितरण कर चुके है।

जोधपुर नगर निगम की ओर से जरूरतमंदों को यह फूड पैकेट्स पहुंचाए जा रहे हैं।

518 जरूरतमंदों को दिए राशन के किट-मदर वल्र्ड फाउंडेशन ट्रस्ट तथा ऑयल अरावली महिला संस्थान की ओर से भिन्न भिन्न कच्ची बस्तियों एवं ग्राम उजलिया में गत छह सप्ताहों में 518 जरूरतमंद घरों को राशन उपलब्ध कराया गया। महिला संस्थान की अध्यक्षा सुनीता साहू की देखरेख में असीमा बरवा, राणाराम दाधीच, रामकिशन तथा भैराराम पंवार ने जटिया समाज बस्ती मानसागर, मेघवाल बस्ती भदवासिया, शिप हाउस बंगाली गुजराती बस्ती, रावटी कच्ची बस्ती सूरसागर, हरिजन बस्ती राईकाबाग, सर्किट हाउस के आस पास रोजमर्रा कार्य करने वाले मजदूर तथा गांव उजलिया आदि स्थानों पर वितरण किया गया।

जरूरतमंदों में राशन सामग्री, पीपीई किट, एन-95 मास्क व अन्य सामान के वितरण का क्रम जारी, विहिप कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

पशुओं की सेवा के साथ किया रक्तदान-विश्व हिंदू परिषद द्वारा भोजन सामग्री के किट पहुँचाने का क्रम जारी है। सेवा प्रकल्प प्रमुख विक्रम राजपुरोहित ने बताया कि महामारी में पहाड़ों में विचरण करने वाले पशुओं व वानरों के लिए भोजन का बड़ा संकट है। ऐसे में विहिप द्वारा अलग-अलग समिति बनाकर प्रतिदिन पहाड़ी क्षेत्रों भीमभडक़ व कायलाना की पहाडिय़ों में पशु व पक्षियों में फल, स जी, दूध, रोटी व हरे चारे का वितरण किया जा रहा है। विहिप के महामंदिर प्रखण्ड द्वारा बाबू लक्ष्मण सिंह कॉलानी में सोमवार को रक्तदान शिविर में 31 युवाओं ने रक्तदान किया। संयोजक दिनेश चौहान ने बताया की शिविर में जयेश प्रजापत, कमलेश सोलंकी, दीपाराम, मोहित, विक्रम सांसी व हिमांशु सहित अनेक प्रखण्ड कार्यकर्ता मौजूद थे ।