
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने ५ विकेट गंवाकर 4७३ रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट और ऑली पोप क्रीज पर हैं। रूट ने करियर के 100वें टेस्ट में पांचवीं डबल सेंचुरी लगाई। वे सिक्स लगाकर 200 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने।

रूट ने पोप के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अब तक 70+ रन की पार्टनरशिप कर ली है। इससे पहले बेन स्टोक्स 118 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए।

उन्हें शाहबाज नदीम ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। रूट और स्टोक्स के बीच चौथे विकेट के लिए 124 विकेट की पार्टनरशिप हुई।