
- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 13वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन हुए उद्धघाटन सत्र सहित कई कार्यक्रम

विशेष संवाददाता
पुरी (उड़ीसा)। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के भुवनेश्वर शाखा की ओर से पुरी धाम में आयोजित त्रयोदशम राष्ट्रीय अधिवेशन “अभ्युदय” के दूसरा दिन शनिवार को उद्धाटन सत्र सहित कई कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुए। इस अवसर पर कपिल लखोटिया को मायुम के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
समाजसेवा, पत्रकारिता और शिक्षा के लिए तीन विशिष्ठ व्यक्तित्व को किया सम्मानित
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर जन सेवा के क्षेत्र में राजस्थान हैल्थ फाउंडेशन के डाइरेक्टर जगदीश प्रसाद शर्मा (चेन्नई) को स्वर्गिय ईश्वर दास जालान स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। इसी तरह पत्रकारिता के लिए प्रभात खबर के प्रदेश मुख्य अनूज सिंहा(रांची) जी को स्वर्गिय राम मनोहर लोहिया स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित किया गया। मौलिक एंव शोध कार्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये दिव्या अग्रवाल (जमशेदपुर) को स्वर्गिय भंवर लाल सिंघी स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रुप में भारत सरकार के मेंबर कंपनी लॉ स्टैंडिंग कमिटी के सीए राजीव शेखर साहू उपस्थित रह कर अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा की मारवाड़ी युवा मंच की इतनी सारी शाखाएं हैं, जो कि पुरी दुनिया को बदल सकती हैं। आगे चल कर मायुम देश की बहुत ही क्षमताशाली युवा संगठन के रूप में उभरने वाली हैं।
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान फांउडेशन के कमिशनर धीरज श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करने के साथ मायुम के द्वारा किए गए परियोजना की प्रशंसा की। साथ ही आगे चल कर जो भी समाजसेवा वाले कार्य करेंगे उसमें राजस्थान फाउंडेशन पूरी तरह सहायता करने की प्रतिबद्धता दर्शायी।
उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों, राजस्थान की प्रगति से भी प्रवासियों को अवगत करवाया। इस मौके उनका व फाउंडेशन की प्रतिनिधि निधि सैन का सम्मान भी किया गया। सभा ने खड़े होकर धीरज श्रीवास्तव का समारोह में पधारने के लिये विशेष आभार जताया।

इनके अलावा मारवाड़ी सम्मेलन ओड़िशा प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद राम अग्रवाल, जयपुर से वीणा ग्रुप के चेयरमैन के सी मालू भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मालू ने राजस्थानी भाषा का महत्व, मान्यता और घर परिवार में मातृ भाषा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग पर जोर दिया। मालू ने कहा कि केवल मारवाड़ी नाम रखने से मारवाड़ी नहीं बल्कि अपनी मातृभाषा को मारवाड़ी राजस्थानी बोल कर ही आपकी पहचान आनेवाली पढ़ी तक जाएगी। उन्होंने राजस्थानी भाषा की मान्यता की लड़ाई को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

कार्य़क्रम के आरंभ में प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बहुत महत्त्वपूर्ण चर्चा होने के साथ लोगों के भलाई के लिए कई प्रस्ताव रखे गये। प्रस्तावों पर विचार विमर्श करने के बाद उन्हे ध्वनिमत से पारित भी किया गया। इसके बाद उद्घाटन और अंलकरण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में अभ्युदय कमेटी के चेयरमैन रामाशंकर रूंगटा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम को शुरु करने से पहले रामजीवन सुरेका और उनके परिवार के द्वारा मंच मसाल प्रज्वलन किया गया। बाद में विभिन्न प्रांत से आए कई विशिष्ठ व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, राष्ट्रीय सचीव उमेश गर्ग, प्रान्तीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, भुवनेश्वर शाखा अध्यक्ष मुन्नालाल अग्रवाल, नव निर्वाचित अध्यक्ष कपिल लखोटिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जजोड़िया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल प्रमुख उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: हम सबका जन्म वास्तव में पूजा करने के लिए हुआ है : उड़ीसा राज्यपाल
माणक पत्रिका का हुआ सम्मान


समारोह में माणक पत्रिका का विशेष रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने पधारे दीपक मेहता और विनोद शर्मा का मंच पर सम्मान किया गया।
राजस्थानी भाषा अर संस्कृति प्रचार मंडल, अहमदाबाद के राजस्थानी नव वर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन
वहीं राजस्थानी भाषा अर संस्कृति प्रचार मंडल, अहमदाबाद के राजस्थानी नव वर्ष कैलेंडर का विमोचन अध्यक्ष के हाथों हुआ। शाम की सत्र में संस्कृतिक कार्यक्रम एंव पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रुप में छपाक गर्ल लक्ष्मी अग्रवाल ने न सिर्फ आप बिती बताई बल्की कार्यक्रम में उपस्थिति लोगों को इन परिस्थितियों का किस प्रकार डट कर सामना कर सकें उसकी प्रेरणा दी।

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के जगन्नाथपुरी(उड़ीसा) में आयोजित होने वाले त्रयोदश राष्ट्रीय अधिवेशन में जयपुर सहित देश भर के प्रांतीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जयपुर चेप्टर से केदार गुप्ता/किरण गुप्ता,शरद भुखमारिया, अभिषेक, सुशील जैन, मनीष खंडेलवाल/आरती खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल, अंकित नाटानी, दिनेश लोहिया, रवि टोडवाल, गौरव बैद मौजूद रहे।