गाड़ी खरीद रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

कार
कार

कभी नहीं होंगे ठगी के शिकार

नई दिल्ली। यदि आप जल्द ही एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ज्यादातर लोग नई गाड़ी खरीदते समय एक्साइटमेंट में कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना भूल जाते हैं और फिर उन्हें बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपके साथ ऐसा न हो, इसके यहां बताई गई बातों जरूर ध्यान रखें।

कार कंपनी को कैसे चुनें

 कार
कार

देश में बहुत सारी कंपनियों की कारों की बिक्री होती है, जिनमें मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियां प्रमुख हैं। ऐसे में सही कंपनी का चुनाव करने के लिए अपने जान पहचान के कार चलाने वाले लोगों से उनके अनुभवों की जानकारी लें और साथ ही कई ब्रैंड्स की गाडिय़ों को टेस्ट ड्राइव करके भी देखें।

पूरी गाड़ी पर नजर फेरें

गाड़ी में लगी कुछ ऊपरी चीजें भी हैं, जिसे आपको वॉक करते हुए चेक करना चाहिए। जैसे- गाड़ी का टायर, पार्किंग सेंसर, म्यूजिक सिस्टम, बैटरी आदि। सुनिश्चित करें ये की ये सारे पाट्र्स सही तरीके से काम कर रहे हों और मजबूती से बंधे हुए हों।

जरूरी स्कू्र को चेक करें

गाड़ी के दरवाजों और डैशबोर्ड के आसपास लगे स्क्रू को जरूर चेक करें, इसके अलावा पेंटिंग के कलर पर भी ध्यान दें। अगर गाड़ी की साथ कोई छेड़छाड़ हुई है तो स्क्रू के आकार में बदलाव देखने को मिलेंगे और पेंट का टोन भी बदला हुआ मिलेगा।

इंजन एरिया को चेक करें

 कार
कार

जब भी नई गाड़ी खरीदने जाएं तो बोनट को खोलकर इंजन को भी ऊपर से चेक कर लें। कई बार गाड़ी की इंजन की वायरिंग बाहर तरफ की टूट जाती है। अगर ऐसा हुआ तो आपको ऊपर से ही दिख जाएगा।

सेफ्टी फीचर्स

नई कार खरीदने जब भी शो-रूम में जाएं तो वहां पर गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लें उसके बाद ही गाड़ी खरीदने के लिए हामी भरें।

सेफ्टी रेटिंग

आप जिस कार को खरीद रहे हैं वो कितनी सेफ है इसका अंदाजा आपको ग्लोबल एनकैप द्वारा दिए गए सेफ्टी रेटिंग से लग जाएगा। 4 स्टार तक अच्छा रेटिंग माना जाता है।

बॉडी पैनल को चेक करें

गाड़ी खरीदने जब भी जाए सबसे अपनी पसंदीदा कार को चारों तरफ से पूरे बॉडी पैनल को चेक कर लें, कहीं कोई स्क्रैच वगैरह तो नहीं लगा हुआ है।

डॉक्युमेंट्स जांचें

इसके अलावा, गाड़ी का इंश्योरेंस मिलने के बाद उसमें लिखी डिटेल्स को जरूर क्रॉसचेक करें, जिसमें गाड़ी का वेरिएंट, इंजन, चेसी नंबर आदि शामिल हैं। रोड टैक्स रजिट्रेशन की कॉपी लेना न भूलें। इसके साथ गाड़ी का नंबर पाने के बाद ही शोरूम से अपनी गाड़ी बाहर ले जाएं।

यह भी पढ़ें : गूगल और कॉफी हैं इस गांव के लोगों के नाम