
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पर एफआईआर दर्ज हुई है। एक मीडिया हाउस की रिपोर्र्ट के मुताबिक लंदन से लौटी थीं कनिका कपूर पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के डालीबाग स्थित आवास पर एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुईं थीं। इस पार्टी में 100 से ज्यादा सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे जिसमें कई बड़े राजनेता, नौकरशाह और जज भी शामिल थे।
एफआईआर दर्ज होने की खबर दी न्यूज एजेंसी
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उन पर लखनऊ में एफआईआर की खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें-रंजन गोगोई की शपथ के दौरान विपक्षी सांसदों का हंगामा, वाकआउट
खबर यह भी है कि वह 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं। एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक एयरपोर्ट पर बिना जांच के निकली थी। जानकारी के मुताबिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने कनिका के संपर्क में रहे सभी लोगों को कॉल किया है और उन्हे सेल्फ आईसोलेट करने के लिए भी कहा है। अभी किसी और व्यक्ति में कोरोना लक्षण नहीं मिले हैं, केवल सिंगर पॉजिटिव पाई गई हैं।
एफआईआर दर्ज हुई है बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पर
कनिका कपूर की लाइफ के बारे में कुछ फैक्ट्स…
भारत में जन्मी कनिका कपूर ब्रिटिश नागरिक हैं। 1997 में कनिका जब 18 साल की थीं, तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थी और इनके तीन बच्चे भी हुए। लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया।
कनिका कपूर चिट्टियां कलाइयां (रॉय), लवली (हैप्पी न्यू ईयर), देसी लुक (एक पहेली लीला), प्रेमिका (दिलवाले), डा डा डस्से (उल्टा पंजाब) जैसे गाने गा चुकी हैं।