
नुकसान की परवाह किए बिना छोड़ दी थी फिल्म
कॉफी विद करण शो में किया खुलासा
मुंबई। कॉफी विद करण एक बार फिर सुर्खियों में है। क्योंकि इस बार इस शो पर ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर दर्शक चौकन्ने रह गए। शो में हिस्सा लेने पहुंची अभिनेत्री कृति सेनन ने बताया कि उन्होंने लस्ट स्टोरीज फिल्म में इसलिए काम नहीं किया क्योंकि उसमेंं कई एडल्ट सीन थे, इन्हें करने की इजाजत उनकी मांं ने नहीं दी। शो में करण जौहर के साथ कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर कॉफी की सिप लेते और भी बहुत सारी बातें करते नजर आए। इस दौरान शाहिद कियारा और करण के बीच कई मजेदार बातें हुईं।
कियारा ने निभाया रोल

करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अभिनेता विक्की कौशल के अलावा कियारा आडवाणी नजर आईं थीं। इस फिल्म से कियारा लोगों के बीच पहचानी जाने लगीं। हालांकि करण ने खुलासा किया कि लस्ट स्टोरीज के लिए कियारा आडवाणी पहली पसंद नहीं थीं। इस रोल को कृति सेनन को ऑफर किया गया था। इसके साथ ही करण जौहर ने बताया कि कैसे इस फिल्म के लिए कियारा को कास्ट किया गया।
सेनन की मां नहीं दी फिल्म में सीन देने की इजाजत
करण जौहर ने बात करते हुए कहा कि उन्होंने लस्ट स्टोरीज के लिए पहले कृति सेनन से बात की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया क्योंकि उनकी मां ने इस इसके लिए राजी नहीं थीं। दरअसल, फिल्म में एक ऐसा दृश्य है जहां लीड अभिनेत्री को पूरे परिवार के सामने वाइब्रेटर का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था, जिससे कृति की मां को दिक्कत थी, हालांकि कियारा ने ये किरदार बखूबी अदा किया और उस दृश्य को भी बेहतरीन तरीके से निभाया, लेकिन करण जौहर को उस समय यह विश्वास नहीं था कि कियारा आडवाणी ये सीन कर पाएंगी क्योंकि एक्ट्रेस उस समय इंडस्ट्री में नई थीं और सिर्फ एक ही फिल्म की थी।
कृति के मना करने पर करण हो गए थे शॉक्ड

इस सीन के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगा था कि कोई इस फिल्म को रिजेक्ट कर देगा क्योंकि महिलाओं को भी अपनी शारीरिक आवश्यकताओं की पूर्ति का हक है और इस लिहाज से ये सीन जरूरी था। इसी वजह से उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के कृति को फिल्म में कास्ट करने के लिए बात की थी।
यह भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव पर दुआओं का असर, 15 दिन बाद आया होश